*महाष्टमी पर्व पर नेवनारा चंडी मंदिर में होगा महाभोग भंडारा*
मेघू राणा बेमेतरा/बेरला:- जिला मुख्यालय बेमेतरा से महज 45 किमी पूर्व स्थित बेरला ब्लॉक के ग्राम नेवनारा स्थित माँ सिद्धि पीठ चंडी मंदिर में भक्तिभाव का विशेष माहौल बना हुआ है। मंदिर प्रांगण में भक्तों द्वारा अब तक 418 मनोकामना ज्योतियाँ प्रज्वलित की जा चुकी हैं।
ट्रस्ट सदस्य मदन सिन्हा ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ का अनोखा मंदिर है, जहाँ माँ भवानी चंडी और भगवान पशुपतिनाथ शिव एक साथ विराजमान हैं। प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए यहाँ पहुँचते हैं तथा देर रात तक माता की जस-सेवा व भक्ति गीतों का आनंद लेते हैं।
कल महाष्टमी के पावन अवसर पर मंदिर परिसर में विशेष हवन, महाभोग एवं भंडारे का भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करने और महाभोग प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।