दिव्यागजनों एवं वृद्ध जनों को उपकरण प्रदाय करने हेतु चिन्हांकित शिविर आयोजित, मंत्री टंक राम वर्मा हुए उपस्थित।
तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
दिव्यागजनों एवं वृद्ध जनों को उपकरण प्रदाय करने हेतु चिन्हांकित शिविर आयोजित, मंत्री टंक राम वर्मा हुए उपस्थित।
जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग रायपुर के तत्वावधान में भारत सरकार की एडीप योजना अंतर्गत वृद्धजनों एवं दिव्यागजनों को आवश्यक उपकरण प्रदाय हेतु 3 दिवसीय चिन्हांकन शिविर का आयोजन अम्बेडकर भवन सासाहोली तिल्दा में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया गया। शनिवार को भी यह शिविर यहां आयोजित रहेगी।
वही उक्त शिविर तिल्दा नेवरा नगर पालिका क्षेत्र सहित तिल्दा ब्लॉक, जनपद पंचायत तिल्दा क्षेत्र एवं नगर पंचायत खरोरा क्षेत्र के लिए भी यह शिविर आयोजित था,
उक्त शिविर में आज कुल 272 लोगों का पंजीयन किया गया, साथ ही 23 लोगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र वितरित किया गया,49
लोगो का यूडीआईडी कार्ड बनाया गया, वही उपकरण हेतु 153 लोगों को चिन्हांकित किया गया।
उक्त महती शिविर में मंत्री टंक राम वर्मा , जिला पंचायत सभापति स्वाती वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रकला वर्मा, सिमगा जनपद पंचायत अध्यक्ष डॉ दौलत पाल, भाजपा नेता राम पंजवानी ,पार्षद रानी सौरभ जैन, विनोद नेताम, दीनू साहू एसडीएम आशुतोष देवांगन, तहसीलदार रामप्रसाद बघेल, सीएमओ अनीश कुमार ठाकुर, डॉ आशीष सिन्हा सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित हुए।
वही आज शुक्रवार को दोपहर दो बजे मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोच के अनुरूप दिव्यांग जनों वृद्ध जनों की सुविधा के लिए नित नए कार्य किए जा रहे, उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा की, शिविर स्थल पर आए लोगों से चर्चा भी की।