भिलाई स्टील सिटी फौलाद के शहर मे शिल्पदेव की पूजा अर्चना भिलाय स्टील प्लांट हंड्रेड से ज्यादा पूजा अनुष्ठान हर्ष उल्हास के साथ मनाया बाबा बाबा विश्व कर्मा जयंती
भिलाई स्टील सिटी फौलाद के शहर मे शिल्पदेव की पूजा अर्चना भिलाय स्टील प्लांट हंड्रेड से ज्यादा पूजा अनुष्ठान हर्ष उल्हास के साथ मनाया बाबा बाबा विश्व कर्मा जयंती 17 सितंबर भिलाई स्टील प्लांट मे श्रीजन और निर्माण के देव भगवान श्री श्री विश्वकर्मा पूजा समारोह प्रार्थना सुबह मंदिर
प्राणप्रतिष्ठा फुलोमाला से श्रिंगार अभिषेक पंडित के द्वारा विशेष पूजा अर्चना की विधिवत पूजा अर्चना का आयोजन किया गया जिसमे प्लांट के काही विभाग के अधिकारी कर्मचारी युनियन के नेता श्रद्धापूर्वक कार्यक्रम मे भाग लिया गया तथा अधिकारी एवम कर्मचारी विश्वकर्मा पूजन के बाद एक दुसरे को बधाई शुभकामनाये युनियन नेता समाजसेवी प्रशांत कुमार क्षीरसागर सभी लोगो को बधाई शुभकामनाये भिलाई स्टील प्लांट सुरक्षित कार्य निष्पादन तथा समृद्धी भविष्य के लिए सभी सुरक्षित रहे सबका परिवार सुरक्षित रहे श्री बाबा विश कर्मा भगवान से आशीर्वाद लिया पूजा अर्चना की जय जय बाबा विष्कर्मा भगवान जय कारे लगाये गये श्रमिक नेता प्रशांत कुमार क्षीरसागर अपने विचार साझा करते हुए बताया अपने विचार बताया की श्री भगवान विश्वकर्मा सभी दस्त कारो के आराध्य है देवता है वह सृष्टी के प्रथम श्रमिक है जीन होणे अपने श्रम से सृष्टीची रचना की है जय बाबा विष्कर्मा सभी भक्त भगवान की जय हो आशीर्वाद लिया गया . दोपहर सभी भक्तो आरती के बाद सभी भक्त जनो को प्रसाद बाटा गया सभी इस श्रीजन के देव भगवान विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर सब को बधाई शुभकामनाये दि गयी
पंडित ओम दत्त तिवारी एवं समाजसेवी प्रशांत कुमार क्षीरसागर विचार साजरा करते हुए बताया आज भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा विधि विधान से पूजा की जाती है. विश्वकर्मा पूजा को विश्वकर्मा जयंती और विश्वकर्मा दिवस के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू धर्म में भगवान विश्वकर्मा को सृजन का देवता माना गया है.
इस श्री बाबा विश्वकर्मा महाराज कार्यक्रम के अवसर पर विशेष पंडित श्रीमान ओम दत्त तिवारी जी के द्वारा पूजन हवन यज्ञ आरती की गई इस कार्यक्रम के अवसर पर समाजसेवी श्रमिक नेता प्रशांत कुमार क्षीरसागर मिथलेश सोनबोईर देवीप्रसाद सोनवणे बबलू बर्मन सर जीत सिंग प्रदीप विश्वास राजेश कुशवाह दीपक कांबळे जीआर हाके राहुल गुप्ता मोहनराव संजय राव राजकुमार डोंगरे सी के खरे राजेश सिंग . इदी राम साहू ही यह कार्यक्रम मे उपस्थित थे