---
*ग्राम मुड़पार में खुरहा-चपका (एफएमडी) टीकाकरण शिविर आयोजित*
खरोरा
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम मुड़पार में खुरहा एवं चपका (एफएमडी) रोग से बचाव हेतु पशुओं का टीकाकरण किया गया। यह टीकाकरण जनपद पंचायत सिमगा से आए शासकीय पशु चिकित्सा इकाई के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम मुड़पार में घर-घर जाकर संपन्न हुआ।
शिविर के दौरान कुल 738 पशुओं को टीका लगाया गया। इस अवसर पर डॉ. चंद्र प्रकाश खरे, डॉ. गामिनी टांडेल, कुमारी गामिनी टांडेल, संतोषी ध्रुव, उद्धव ध्रुव, ठाकुर राम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
डॉ. गामिनी टांडेल ने बताया कि खुरहा-चपका (मुंह पका रोग) एफएमडी एक अत्यंत संक्रामक वायरल बीमारी है। इसके लक्षणों में पशुओं के मुंह, खुरों एवं थनों में छाले व फफोले, तेज बुखार, अत्यधिक लार गिरना, लंगड़ापन, दूध उत्पादन में कमी और युवा पशुओं में मृत्यु तक शामिल हैं। यह रोग तेजी से फैलता है और पशुधन को गंभीर आर्थिक नुकसान पहुंचाता है। इसके बचाव का एकमात्र उपाय नियमित टीकाकरण और संक्रमित पशुओं को अलग करना है।
टीकाकरण शिविर की सफलता में पशु सखी श्रीमती सरिता साहू, जीराखन लाल यादव, जीवधन यादव, परदेसी राम निषाद, डॉ. संतोष साहू, मन्नू सेन, मनीराम यादव, सेवाराम ध्रुव एवं समस्त ग्रामवासी पशुपालकों का विशेष सहयोग रहा।
समस्त पशुपालकों को बधाई दी गई जिन्होंने सक्रिय रूप से टीकाकरण अभियान में सहयोग प्रदान किया।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर
---