शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन"
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय में दिनांक 22 से 24 सितम्बर 2025 तक ‘तीन दिवसीय योग शिविर’ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में स्वस्थ जीवनशैली अपनाना, शारीरिक विकास को प्रोत्साहित करना तथा मानसिक संतुलन बनाए रखना था। शिविर के दौरान JMB Fitness India संस्था के योग विशेषज्ञों द्वारा प्रतिभागियों को प्राणायाम, विभिन्न योगासन, ध्यान तथा तनाव प्रबंधन के प्रभावी उपायों का अभ्यास कराया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चंदना बोस ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि – “योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जो हमें स्वास्थ्य, एकाग्रता, अनुशासन और सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करता है।”