शेरपार की नवनियुक्त प्राचार्य- श्रीमती ठाकुर मैडम जी का शिक्षकों व बच्चों ने गुलदस्ता भेंटकर किया स्वागत
शेरपार की नवनियुक्त प्राचार्य- श्रीमती ठाकुर मैडम जी का शिक्षकों व बच्चों ने गुलदस्ता भेंटकर किया स्वागत
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय- शेरपार की नवनियुक्त प्राचार्य- श्रीमती निर्मला ठाकुर मैडम जी की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला व शासकीय प्राथमिक शाला- शेरपार के शिक्षकों व बच्चों के द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया तथा एक-दूसरे से परिचय प्राप्त किया गया।
नवनियुक्त प्राचार्य मैडम जी ने सहयोगी शिक्षकों की बैठक लेते हुए कहा कि स्कूल में शिक्षा गुणवत्ता बेहतर कैसे किया जाये इस पर अपनी विचार व्यक्त किया साथ ही सहयोगी शिक्षकों के साथ अपनी विगत कई वर्षों की शिक्षकीय सेवा में किये गए विशेष अनुभवों को साझा किया। स्कूल में बच्चों की सर्वांगीण विकास हेतु ऐसी शिक्षा देने की प्रयास करूंगी वे हर क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बना सकें।
नवनियुक्त प्राचार्य की कार्यभार ग्रहण करने के दौरान भेंट करने वालों में प्रमुख रूप से शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला शेरपार के प्रधान पाठक- रमेश सलामे, शंकर साहू, सुश्री लता पटवा, भृत्य- संतोष महोबिया व शासकीय प्राथमिक शाला शेरपार की प्रभारी प्रधान पाठक- श्रीमती आरती साखरे, श्रीमती पवन रेखा साहू व स्कूली बच्चे आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।