तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
नेशनल लोक अदालत में 258 प्रकरणों का किया गया निराकरण।
आज 13 सितंबर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय तिल्दा में किया गया।
जिसमें तिल्दा नेवरा व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश भावेश कुमार वट्टी के अध्यक्षीय में उक्त लोक अदालत आयोजित हुआ जिसमें सिविल प्रकरण, मोटरयान संबंधित प्रकरण, बैंक लोन प्रकरण, विद्युत विभाग से संबंधित प्रकरण सहित विविध प्रकरणों का आपसी निराकरण का प्रावधान किया गया था।
उक्त लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय तिल्दा नेवरा में कुल 258 प्रकरणों का निराकरण किया गया एवं 35,69,248 रुपए रिवार्ड पारित किया गया।
उक्त नेशनल लोक अदालत में बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित होकर इसका लाभ लिए।