*आदर्श ग्राम पंचायत मुड़पार में भव्य रूप से संपन्न हुआ गणेश प्रतिमा विसर्जन*
खरोरा।
आदर्श ग्राम पंचायत मुड़पार में सिद्धिविनायक गणेश उत्सव समिति रामायण चौक एवं बाल युवा संगठन भाटा चौक के संयुक्त तत्वावधान में गणेश प्रतिमा विसर्जन बड़े उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। डीजे की धुन पर युवा झूमते रहे तो वहीं श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर नम्र आंखों से गणपति बप्पा को विदाई दी।
भगवान गणेश की प्रतिमाओं को रथ और पालकी में भव्य रूप से सजाकर पूरे गांव का भ्रमण कराया गया। जगह-जगह गुलाल उड़ाई गई और ग्रामवासी अपने-अपने घरों के द्वार पर आरती, श्रीफल अर्पण और भक्ति भाव से गणपति बप्पा को संप्रेम विदाई देते रहे। पूरे गांव में “गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ” के जयघोष गूंजते रहे।
कार्यक्रम के दौरान महिला संगठन, युवा संगठन और ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए। जगह-जगह प्रसाद वितरण कर भक्तों को सम्मानित किया गया। नवीन सुपर साउंड सिस्टम की शानदार प्रस्तुति ने आयोजन की भव्यता को और बढ़ा दिया।
सिद्धिविनायक युवा गणेश उत्सव समिति के वरिष्ठ सदस्य चोवाराम वर्मा एवं भारत यादव ने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष समिति द्वारा किया जाता है, जो ग्राम में एकता, समरसता और संगठन का प्रतीक है। समिति धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी सदैव अग्रणी रहती है।
विसर्जन रैली को सफल बनाने में युवराज तिवारी, पोषण साहू, भारत यादव, चोवाराम वर्मा, गोवर्धन ध्रुव, ईश्वर वर्मा, अश्वनी यादव, देवेंद्र साहू, कुलदीप साहू, चंद्रशेखर, हिरेंद्र साहू, पुनीत साहू, मोनू वर्मा, मुन्ना साहू, भूपेंद्र साहू, बलदाऊ, हिमांशु ध्रुव, डिगेश्वर साहू, भावेश साहू, रितेश साहू, मोंटू साहू, विनोद साहू, योगेंद्र साहू, यशु तिवारी, गुलशन साहू, भानु साहू, ओमप्रकाश, हरीश साहू, लक्ष्य साहू, युवराज यादव, अमन तिवारी, धर्मेंद्र साहू, वैभव नायक सहित अनेक युवाओं का विशेष योगदान रहा।
समिति ने कार्यक्रम में शामिल सभी ग्रामवासियों एवं भक्तजनों का आभार व्यक्त करते हुए पितृपक्ष की शुभकामनाएं भी दीं।
---श्री रोहित वर्मा जी की खबर