सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिल्दा में दो दिवसीय विभाग स्तरीय खो- खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता हुआ संपन्न, कई अतिथिगण हुये उपस्थित।
तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिल्दा में दो दिवसीय विभाग स्तरीय खो- खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता हुआ संपन्न, कई अतिथिगण हुये उपस्थित।
सरस्वती शिशु मंदिर तिल्दा में दो दिवसीय विभाग स्तरीय खेल कबड्डी व खो -खो प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण कार्यकम का आयोजन किया गया , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोपाल चंद्र अग्रवाल अध्यक्ष डॉ. अम्बेडकर बाल कल्याण समिति, अध्यक्षता नरेंद्र जैन, उपाध्यक्ष डॉ.अम्बेडकर बाल कल्याण समिति
विशिष्ट अतिथि श्रीमती रानी सौरभ जैन पार्षद ,श्रीमती ग्वालिन बाई कोसले पार्षद , ईश्वर यदु पार्षद ,डॉक्टर लक्ष्मण साहू समाज सेवी, संतोष यदु पार्षद एवं पदाधिकारी विद्यालय संचालन समिति व सदस्य गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती ओम भारत माता के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माँ सरस्वती की वंदना से हुई।
वहीं बाल वर्ग के भैया खो-खो में विजेता तिल्दा विद्यालय का टीम रहा, बाल वर्ग बहन खो -खो में सरस्वती विहार रायपुर विजेता और अर्जुनी उपविजेता रही। किशोर वर्ग भैया खो - खो में सारखी विजेता एवं तिल्दा उपविजेता रहा। किशोर वर्ग बहन खो-खो में पलारी विजेता और अभनपुर उप विजेता रही। बाल वर्ग भैया कबड्डी में विजेता कसडोल ,बाल वर्ग बहन कबड्डी में विजेता कसडोल एवं दोनों ही वर्ग में आरंग के भैया बहनें उपविजेता रहे। किशोर वर्ग भैया एवं बहन दोनों में कबड्डी प्रतियोगिता में पलारी विजेता रहे जबकि किशोर वर्ग भैया में कबड्डी उपविजेता रीवा तथा बहनों के वर्ग में नवापारा उपविजेता रही । तरुण वर्ग भैया कबड्डी में माना कैंप विजेता रहा।
प्रतियोगिता का वृत्त प्रस्तुत करते हुए संस्थान प्रतिनिधि श्री मानिक लाल साहू जी( विभाग समन्वयक रायपुर व राजिम) ने कहा कि इस प्रतियोगिता में 311 भैया- बहनो ने भाग लिए । जिसमे 11 कबड्डी की टीमें ( 176 भैया- बहनें ) और 7 खो - खो की टीमें ( 126भैया बहन ) भाग लिए, उन्होंने कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य हैं कि हम देश के लिए ओलम्पिक खिलाडी तैयार नहीं कर पाते। हम बरसात के मेंढ़क के सामान हैं ,जो कुछ दिन खेलते हैं फिर थम जाते हैं। गांव के तैरने वाले और नदी के जल की विपरीत धारा को चीरकार आगे बढ़ने वाला वयक्ति पीछे रह जाता हैं और ठहरा पानी में तैरने वाला आगे बढ़ जाता हैं।
समाज सेवक डॉ लक्ष्मण साहू ने कहा कि खेल से शरीर एवं मन दोनों ही स्वस्थ रहता हैं। पढाई के साथ खेल कूद कूद भी जरूरी है।
विशिष्ट अतिथि रानी सौरभ जैन ने खो -खो और कबड्डी प्रतियोगिता के भैया -बहनों को बधाई दी एवं विद्यालय की सराहनीय प्रशंसा की। उन्होंने प्रतियोगिता में उपस्थित सभी भैया बहनों को पेन एवं केक वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि गोपाल चंद्र अग्रवाल ने कहा कि पूज्य माँ की चरणों का एक छोटा सा उपकरण हूँ... आप सभी बच्चे राष्ट्र के निर्माता हैं समझिए यह एक स्पीड ब्रेकर हैं, कही रुकते हैं, कही धीरे चलते हैं, कही दौड़ते हैं ,कृपया अपनी गति को बनाये रखे, राष्ट्र निर्माण के कार्य में आगे बढ़ते रहे । मैं आप सभी प्रतिभागी बच्चों अथितियों का हदय से आभार व्यक्त करते हुए बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ जो कि इस कर्यक्रम को सफल बनाने में हमें अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किए हैं।
कार्यक्रम आयोजक विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिल्दा- नेवरा एवं डॉ.अम्बेडकर बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी स्वप्निलश्रीवास्तव ( सचिव ), नारायण शर्मा(सहसचिव ) , कृष्ण कुमार सोनी ( सदस्य) , दिलीप वर्मा ( कोषाध्यक्ष) वासुदेव साहू ( प्राचार्य नेवरा ), श्रवण कुमार साहू ( प्राचार्य तिल्दा ) , आचार्य गण : देवीलाल पटेल, टूकेश्वर प्रसाद वर्मा , नरेश साहू , सतीश साहू , अशोक वर्मा ,श्रीमती हेमा देवांगन शिशु वाटिका प्रमुख ,श्रीमती सुकन्या दीक्षित ,श्रीमती बिमलेशवरी वर्मा एवं समस्त आचार्य परिवार एवं भैया बहनें उपस्थित रहे।इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय के प्रचार-प्रसार प्रमुख श्रीमती शीला साहू एवं कुमारी नीतू वर्मा के द्वारा दी गई।