श्री रिद्धि सिद्धि गणेशोत्सव समिति, सड़क-3, आशीष नगर पूर्व, रिसाली द्वारा गणेशोत्सव के अवसर पर आरती थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन
भिलाई, 1 सितम्बर।
श्री रिद्धि सिद्धि गणेशोत्सव समिति, सड़क-3, आशीष नगर पूर्व, रिसाली द्वारा गणेशोत्सव के अवसर पर आरती थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रथम वर्ष है जब समिति ने भगवान गणेश की प्रतिमा विराजमान की है।
इस अवसर पर दुर्ग लोकसभा के लोकप्रिय सांसद माननीय विजय बघेल जी ने आरती में सम्मिलित होकर भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त किया। समिति की ओर से उन्हें शाल, श्रीफल एवं गमछा भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया।
सांसद विजय बघेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि लगभग चालीस-पचास वर्ष पूर्व भिलाई स्टील प्लांट की स्थापना के साथ विभिन्न जाति एवं समुदाय के लोग यहां आकर बसे और अपना परिवार बसाया। यही कारण है कि आज भिलाई को हम "मिनी भारत" कहने लगे हैं।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया गया। अमिता बारले ने अपनी मधुर आवाज में भरथरी गीत प्रस्तुत किए। उपस्थित जनों की फरमाइश पर सांसद विजय बघेल जी ने भी भजन "सुख के सब साथी, दुख में न कोई" गाकर सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकांता बघेल, दुर्गेश बघेल, समिति के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं भारी संख्या में महिलाएँ एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे