सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार में कन्या भोज का भव्य आयोजन

सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार में कन्या भोज का भव्य आयोजन

सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार में कन्या भोज का भव्य आयोजन
सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार में कन्या भोज का भव्य आयोजन

सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार रायपुर में आज दिनांक 26, सितंबर 2025 दिन शुक्रवार को कन्या भोज का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री देवेन्द्र पटेल (अभिभावक) श्रीमती किरण द्विवेदी (अभिभावक) श्रीमती उत्तरा वर्मा (बालिका विभाग के प्राचार्या) श्री गिरीश चंद्र वर्मा (बालक विभाग के प्राचार्य) श्री नेतराम शर्मा (वरिष्ठ आचार्य) समस्त आचार्यगण एवं भैय्या बहन एवं अभिभावकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो द्वारा मां सरस्वती, भारत माता एवंओम के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर मां मां दुर्गा के आरती के साथ हुआ। उसके बाद नौ बहनो के चरण धुलाकर बहनो का सुन्दर सिंगार किया गया और उन्हें पारम्परिक परिधानो में सजाकर कन्या भोज के लिए तैयार किया गया। सबसे पहले इन कन्याओ का पूजन किया गया जिसमें देवी कन्या के रूप में बहनो का सम्मान किया गया। पूजन के बाद सभी बहनो को स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेने का अवसर मिला उसके बाद विद्यालय के समस्त भैय्या बहनो को बैठाकर प्रसाद वितरण किया गया इसके साथ ही विद्यालय के कक्षा एकादश एवं द्वादश के भैय्या बहनो ने मां दुर्गा के भजन प्रस्तुत किया जिसमें कार्यक्रम को धार्मिक और सांस्कृतिक रूप में समृद्ध बनाया। इस कार्यक्रम में लगभग 10 अभिभावक माताएं भी उपस्थित रही जिन्होने भैय्या बहनो के उत्साह और सहयोग की सराहना कि। यह कार्यक्रम न केवल बहनो का सम्मान करने के लिए आयोजित किया गया बल्कि भैय्या बहनो मैं सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को भी मजबूत करने का प्रयास था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य, समस्त आचार्यगण एवं भैय्या बहनो का योगदान सराहनीय रहा।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3