*सहायक शिक्षक प्रदीप खूंटे ने जन्मदिन पर कराया न्योता भोज*
खरोरा
प्राथमिक विद्यालय नहरडीह के सहायक शिक्षक श्री प्रदीप खूंटे जी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय परिसर में बच्चों और ग्रामीणों के लिए न्योता भोज का आयोजन किया।
इस अवसर पर बच्चों को भजिया, चटनी, स्नैकर, केक, केला, दाल, भात, सब्जी और खीर परोसी गई। स्वादिष्ट व्यंजनों का सभी ने आनंद लिया।
भोज कार्यक्रम में गांव के गणमान्य नागरिक, अभिभावक तथा जनप्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने प्रदीप खूंटे जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं और उनके इस प्रेरणादायी कार्य की सराहना की।
--श्री रोहित वर्मा जी की खबर