*संत समागम व भव्य रामायण मेला मरौद में 3 अक्टूबर से*
*मानस दर्शन जीवन अर्पण का भव्य आयोजन इस वर्ष मरौद कुरूद में*
*मेघू राणा बेमेतरा*।ज्ञात हो की प्रदेश के संपूर्ण मानस जगत में एक विशिष्ट पहचान बनाने वाला पटल मानस दर्शन जीवन अर्पण छत्तीसगढ़ के मार्गदर्शन में विराट मानस महोत्सव, संत समागम व रामायण मेला का आयोजन ग्राम मरौद में 3 से 5 अक्टूबर 2025 को रखा गया है। जिसमें राष्ट्रीय संत स्वामी श्रीमद् ज्योतिर्मयानंद की सपाद लक्षेश्वर धाम सलधा, दीदी मां भक्ति प्रभा जी वृंदावन ,दीदी मां मंदाकिनी श्री रामकिंकर जी श्री अयोध्या धाम उत्तर प्रदेश से वह अन्य संतों का दिव्य दर्शन, प्रवचन व आशीर्वचन प्राप्त होगा।ऑनलाइन आयोजन से प्रदेश की चयनित मानस मंडलियों की विशेष प्रस्तुतियां होंगी एवं मानस के 14 विशेष विभूतियां व समितियां को राष्ट्रीय संतों के करकमलों से सम्मानित किया जाएगा। मानस दर्शन कार्यकारिणी समिति मरौद व समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से इस आयोजन को संपन्न किया जा रहा है। जिसे लेकर जिले व प्रदेश में काफी उत्साह है व तैयारियां जोरों से चल रही है ।मातृ देवो भव मानस मंथन 5.0 की यह संकल्पना ग्राम मरौद के दीपक गुहा की है जिन्होंने अलग-अलग जिलों में ऐसे आयोजन कर मानस आयोजन व मण्डलियों के प्रति आदर्श संदेश दिया है व प्रदेश के सभी मानस संघो को एक मंच पर लाने का प्रयास किया है ।आशीर्वादक संघ में श्रीराज मानस संघ धमतरी छग ,श्री तुलसी मानस प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़, राजीव लोचन मानस संघ गरियाबंद ,मां कौशल्या जिला मानस संघ रायपुर ,जिला मानस संघ दुर्ग, बलौदाबाजार, मां भद्रकाली जिला मानस संघ बेमेतरा, श्री रामकिंकर शिष्य परिषद छत्तीसगढ़ व समस्त मानस संघो ने इस आयोजन के प्रति शुभकामनाएं प्रदान की है वह अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है ।स्थानीय आयोजन समिति के कार्यकर्ताओ में अध्यक्ष शंकर भार्गव,भीमराज सार्वा, कुशल साहू,भरत साहू,रामचंद देवांगन, हेमंत ध्रुव ,रेखराज ध्रुव,राजकुमार साहू,कोमल साहू,ईश्वर सोनवानी,रामचंद पटेल, रोहित साहू, कमल सिन्हा, बलरामपुरी गोस्वामी,तुलसी राम पटेल,संरक्षक बुधारू राम साहू,विजयलाल साहू,तेजुराम सिन्हा, रोहित ध्रुव,पंचराम कुर्रे,प्यारेलाल साहू,झुमुकलाल गुहा,ठाकुरराम साहू,दिनेश ध्रुव,केशव ओझा,दुलार ध्रुव,गणेश साहू ,वेद साहू,देवनाथ साहू,तेजू साहू व अन्य समस्त सदस्य प्रमुख रूप से शामिल है।