*त्रिवर्षीय कोरासी परिक्षेत्र साहू समाज का चुनाव हर्षोल्लास से संपन्न*
खरोरा।
ग्राम चकवे (चोरभट्टी) स्थित बंजारी माता प्रांगण के साहू भवन में त्रिवर्षीय कोरासी परिक्षेत्र साहू समाज का चुनाव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माँ कर्मा की पूजा-अर्चना, नारियल फल, तिलक एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके पश्चात छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना कर उपस्थित जनों ने समाज में एकता, संगठन और भाईचारे का संकल्प लिया।
चुनाव पूरी तरह स्वतंत्र एवं निष्पक्ष वातावरण में हुआ। मुख्य उद्देश्य समाज की गतिविधियों की समीक्षा करना एवं ग्राम स्तर के पदाधिकारियों का निर्वाचन करना था। इस बार चुनाव में 20 गांवों से आए प्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर पदाधिकारियों का चयन किया।
चुनाव प्रक्रिया तहसील आरंग साहू समाज के निर्वाचन पदाधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुई। छत्तीसगढ़ साहू समाज के निर्देशानुसार अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं महिला प्रकोष्ठ के पदों का निर्वाचन किया गया।
चुनाव परिणाम इस प्रकार रहे :
अध्यक्ष – नारायण साहू (58 वोट), डॉक्टर पुरुषोत्तम (38 वोट)
उपाध्यक्ष – चैतराम साहू (58 वोट), विष्णु साहू (38 वोट)
सचिव – चुमन साहू (62 वोट), पुनीत राम साहू (34 वोट)
महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष – पुष्पा साहू (59 वोट), गायत्री (37 वोट)
महिला संगठन सचिव – श्रीमती राजीम साहू (52 वोट), रुक्मणी साहू (43 वोट)
ग्राम चकवे निवासी युवा नेता एवं ग्राम साहू समाज के उपाध्यक्ष तथा प्रगतिशील किसान सेतराम साहू ने कहा कि निर्वाचित पदाधिकारी भाग्यशाली हैं जिन्हें दूसरी बार समाज की सेवा करने का अवसर मिला है। यह उनकी कार्यकुशलता और समाज के प्रति समर्पण का परिणाम है।
चुनाव सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। अंत में "बोलो राजीव दाई की जय, वीर भामाशाह की जय, सर्व साहू समाज की जय, बंजारी मां की जय" जैसे जयघोष से पूरा प्रांगण गूंज उठा।
निर्वाचित पदाधिकारियों को साहू समाज की ओर से नवरात्र एवं दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। वहीं नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने भी सभी साहू बंधुओं को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
---श्री रोहित वर्मा जी की खबर