*“नेवता भोज और सेवा गीत से गूंजा विद्यालय का प्रांगण”*

*“नेवता भोज और सेवा गीत से गूंजा विद्यालय का प्रांगण”*

 *“नेवता भोज और सेवा गीत से गूंजा विद्यालय का प्रांगण”*
 *“नेवता भोज और सेवा गीत से गूंजा विद्यालय का प्रांगण”* 
विकासखंड तिल्दा नेवरा, संकुल केंद्र पचरी अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में विद्यालय परिसर एक अनूठे आयोजन का साक्षी बना। प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने अपनी सुपुत्री लालिमा वर्मा के जन्म दिवस के अवसर पर भव्य नेवता भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ ग्रामवासियों को भी आमंत्रित किया गया। नेवता भोज में बच्चों ने स्वादिष्ट फलों एवं विविध व्यंजनों का आनंद उठाया। आयोजन को और भी खास बना दिया ग्राम की महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किए गए भक्ति से ओत-प्रोत सेवा गीतों ने। गीत-संगीत से वातावरण भक्तिमय और उल्लासपूर्ण हो उठा। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नकुल राम वर्मा, सरपंच श्रीमती सरिता उगेंद्र देवांगन, शिक्षकगण तारकेश्वर कुमार धीवर, संगम कुमार मन्नाडे, मैडम भारतीय तांती सहित संकुल के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3