*जीएसटी काउंसिल के नए टैक्स स्लैब और दरों में कमी से आम आदमी को मिलेगी बड़ी राहत: डॉ. प्रतीक उमरे*
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने जीएसटी काउंसिल द्वारा घोषित नए टैक्स स्लैब बनाने और कर दरों में कमी के फैसले का स्वागत किया है।उन्होंने कहा कि यह निर्णय देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के साथ-साथ आम आदमी की जेब पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा।डॉ. प्रतीक उमरे ने इस फैसले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की जन-केंद्रित नीतियों का हिस्सा बताते हुए इसे ऐतिहासिक कदम करार दिया।डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा की जीएसटी काउंसिल की तरफ से नए टैक्स स्लैब बनाने और दरों को कम करने का फैसला बेहद सराहनीय है।इससे आम आदमी को बहुत फायदा मिलेगा। इससे हर वर्ग लाभान्वित होगा।परिवारों पर वित्तीय बोझ कम होगा।यह बदलाव विशेष रूप से मध्यम वर्ग और निम्न आय वर्ग के परिवारों के लिए वरदान साबित होगा क्योंकि रोजमर्रा की वस्तुओं पर कर की दरें कम होने से उनकी बचत बढ़ेगी और जीवन स्तर में सुधार आएगा।डॉ. प्रतीक उमरे ने विस्तार से बताया कि जीएसटी काउंसिल ने कई आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं पर टैक्स स्लैब को पुनर्गठित किया है,जिसमें कुछ उत्पादों को 5% से 3% या इससे भी कम स्लैब में स्थानांतरित किया गया है।इससे खाद्यान्न,दवाइयां, शिक्षा सामग्री और परिवहन जैसी बुनियादी जरूरतों पर कर का बोझ घटेगा।उन्होंने कहा कि यह फैसला महंगाई को नियंत्रित करने में मददगार साबित होगा और छोटे व्यापारियों तथा उद्यमियों को भी प्रोत्साहन देगा क्योंकि सरलीकृत टैक्स संरचना से अनुपालन आसान हो जाएगा।उन्होंने केंद्र सरकार की आर्थिक सुधारों की सराहना करते हुए कहा कि जीएसटी प्रणाली की शुरुआत से लेकर अब तक के बदलावों ने देश को एकीकृत बाजार की दिशा में मजबूत किया है।यह निर्णय न केवल आर्थिक विकास को गति देगा बल्कि सामाजिक न्याय को भी सुनिश्चित करेगा क्योंकि इससे गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों की क्रय शक्ति बढ़ेगी।
भवदीय
डॉ. प्रतीक उमरे
पूर्व एल्डरमैन
नगर निगम दुर्ग।