छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी धरसींवा खंड का सतत सदस्यता अभियान जारी गाँव गाँव मे चल रहा संगठन विस्तार

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी धरसींवा खंड का सतत सदस्यता अभियान जारी गाँव गाँव मे चल रहा संगठन विस्तार

छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी धरसींवा खंड का सतत सदस्यता अभियान जारी गाँव गाँव मे चल रहा संगठन विस्तार
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी धरसींवा खंड का सतत सदस्यता अभियान जारी गाँव गाँव मे चल रहा संगठन विस्तार
धरसींवा :- दिनांक 23/09/2025 को धरसींवा खंड के ग्राम पंचायत कुकेरा, दिन मंगलवार को छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का संगठन विस्तार बैठक रखा गया था जिसमे गांव के साथ आस पास गांव के युवा साथियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और संगठन से जुड़कर छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ी, और छत्तीसगढ़ियावाद व छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने सभी ने अपनी भागीदारी निभाने की बात कही छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के रिति निति एवं कार्यो को जिला एवं खंड पदाधिकारियों ने बहुत अच्छे तरीके से विस्तार से बताया ।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित रहे छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी रायपुर ग्रामीण के जिला उपाध्यक्ष श्री आदित्य बघेल जी, जी, CKS जिला उपाध्यक्ष श्री गोविन्द वर्मा जी, CKS जिला मंत्री श्री तारण साहू जी, JCP जिला मंत्री राजू साहू, JCP जिला सचिव सागर वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी युवराज साहू, CKS सहसचिव लिकेश साहू, JCP धरसीवां खड़ सचिव रोशन साहू, नगर इकाई कूंरा अध्यक्ष अर्जून देवांगन एवं कुकेरा के बैठक म उपस्थित सेनानी भाइयों के नाम....
राजेंद्र साहू, अजय साहू, किशन साहू, चिंताराम साहू, सतीश साहू, मालिक राम साहू, दीपक मीरझा, टेकराम साहू, तोरण साहू, खिलेश यादव, शिव साहू, प्रेमचंद साहू, ईश्वर साहू, लक्ष्मीनाथ पाल, रवि कुमार साहू, लव कुमार कौशिक, टिकेंद्र देवांगन, महेश साहू, महावीर साहू, संजय वर्मा, दुर्गेश वर्मा, विश्वजीत साहू, अनिल साहू, तामेश साहू, कोमल चंद साहू, कुणाल चौहान, लक्ष्मीनरायण साहू, दिवाकर साहू, संजू साहू, सागर साहू, कशिश साहू, हुल्लास साहू, मासूम साहू, सन्नी वर्मा, राहुल यादव, राजकुमार यादव उपस्थित रहे। वही धरसींवा खंड ग्राम कुकेरा की बैठक, की उपस्थिति में बैठक के दिशा निर्देश में सम्पन्न हुवा । आने वाले समय में बड़ी बड़ी बैठक क्षेत्र के सभी गांव पंचायतो में रखे जाने की बात कही गयी ।
नवा दायित्व नियुक्ति छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना धरसींवा खंड़ गांव कुकेरा
CKS अध्यक्ष लोकेश साहू
CKS महामंत्री जनक साहू 
CKS उपाध्यक्ष ओमकार निषाद 
CKS उपाध्यक्ष सुभाष साहू
CKS सचिव मनोज यादव 
धरसींवा खंड़ गांव कुकेरा जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी
JCP अध्यक्ष यशवंत कुमार साहू
JCP महामंत्री भागीरथी साहू
JCP उपाध्यक्ष सागर यादव
JCP उपाध्यक्ष लोकेश साहू(पंच)
JCP सचिव टिकेंद्र साहू
JCP कोषाध्यक्ष शशिकांत साहू बहुत दिनों से लगातार छत्तीसगढ़ियावाद के लिए काम कर रहे है मिला है जिम्मेदारी।

जोहार छत्तीसगढ़
जय छत्तीसगढ़ महतारी
जात पात के करव बिदाई
छत्तीसगढ़िया भाई भाई
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना धरसींवा

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3