छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह 2025 के अवसर पर गुरुवार को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दल्लीराजहरा में विकसित छत्तीसगढ़ 2047 पर पुस्तक मेला तथा क्वीज कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह 2025 के अवसर पर गुरुवार को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दल्लीराजहरा में विकसित छत्तीसगढ़ 2047 पर पुस्तक मेला तथा क्वीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना एवं राजकीय गीत से किया गया । पुस्तक मेला में प्रशिक्षण अधिकारी चन्द्रकुमार कश्यप कहा कि पुस्तक के माध्यम से हम अपने जीवन में ज्ञान की वृद्धि कर सकते हैं।
कार्यक्रम में प्रशिक्षण अधिकारी विरेंद्र कुमार बघेल ने कहा कि एक अच्छा पुस्तक हमारे जीवन के लिए दर्पण होता है। इसके माध्यम से अपने अंदर के गुण अवगुण को पहचाना जा सकता है। पुस्तक वास्तविक जीवन्त देवता है। अच्छा पुस्तक जीवन को स्वर्णिम दिशा में तथा गलत पुस्तक नरकीय जीवन की ओर ले जाता है। अतः अच्छे पुस्तक स्वाध्याय प्रतिदिन कुछ ना कुछ मात्रा जरुर करना चाहिए । द्वितीय पहाड़ क्विज कार्यक्रम संपन्न होगा जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थियों ने बड़े उत्साह मन से भाग लिया छत्तीसगढ़ के संबंधित सामान्य ज्ञान प्रश्न किया गया। प्रशिक्षण अधिकारी प्रवीण कुमार और फनिल कुमार के द्वारा कार्यक्रम को शानदार तरीके से संपन्न कराया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशिक्षण अधिकारी शिल्पी वर्मा, प्रवीण कुमार सिन्हा ,टिकेश्वर कुमार साहू,फनील कुमार, शिवेंद्र कुमार यादव, संतोष कुमार चौधरी, गीतांजलि तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों प्रशिक्षणार्थियों का विशेष सहयोग रहा।