*परसदा (क) ग्राम में 70 वर्षों से रामलीला परंपरा कायम आदर्श राम लीला मंडली द्वारा एक दिन पूर्व ही विजयादशमी मनाया जाता है*

*परसदा (क) ग्राम में 70 वर्षों से रामलीला परंपरा कायम आदर्श राम लीला मंडली द्वारा एक दिन पूर्व ही विजयादशमी मनाया जाता है*

*परसदा (क) ग्राम में 70 वर्षों से रामलीला परंपरा कायम आदर्श राम लीला मंडली द्वारा एक दिन पूर्व ही विजयादशमी मनाया जाता है*
*परसदा (क) ग्राम में 70 वर्षों से रामलीला परंपरा कायम आदर्श राम लीला मंडली द्वारा एक दिन पूर्व ही विजयादशमी मनाया जाता है*
खरोरा-ग्राम पंचायत परसदा(क) जो कि खरोरा से बलौदा बाजार रोड तरफ 7 किलो मीटर दूर स्थित गांव में बीते सत्तर वर्षों से आदर्श रामलीला मंडली के सदस्यों द्वारा भव्य रामलीला का आयोजन निरंतर किया जा रहा है।मंडली के अध्यक्ष संदीप साहू द्वारा बताया गया कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का भी द्योतक है।

रामलीला मंचन में श्रीराम, लक्ष्मण, रावण, विभीषण, हनुमान, कुम्भकर्ण जैसे विभिन्न पात्रों की जीवंत प्रस्तुति दी जाती है। कलाकारों की निष्ठा और अभिनय से पूरा गाँव भक्तिरस और उत्साह से सराबोर हो उठता है।

आयोजन के दौरान प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं दर्शक बजरंग चौक में एकत्र होकर प्रभु श्रीराम के जीवन आदर्शों से प्रेरणा ग्रहण करते हैं। परंपरागत रूप से यह रामलीला मंडली गाँव के युवाओं और बुजुर्गों की सहभागिता से संचालित होती आ रही है, जो परसदा की सांस्कृतिक धरोहर बन चुकी है।
श्रीराम का पात्र चंद्रकुमार साहू ,लक्ष्मण का पात्र नरेश साहू, रावण का पात्र सेवक साहू ,व्यास मंच में अनुज साहू , कुंभकर्ण का पात्र संदीप साहू, मेघनाथ का पात्र मोहित साहू, अंगद का पात्र मोहन साहू , विभीषण का पात्र भागवत साहू,हनुमान का पात्र खेलावन साहू,मुख्य जोकर रामजी साहू,हीरालाल साहू ,सीता माता का पात्र भुनेश्वर साहू,सुग्रीव का पात्र तीजराम साहू,महिला पात्र बहर साहू ,मंच में पाल पर्दा खोलना बंद करना काम रमेश साहू द्वारा सहित बहुत से किरदार मंडली के सभी सदस्यों द्वारा निभाते आ रहे है।

इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया जाता है कि सत्य और धर्म की सदैव विजय होती है, और असत्य व अधर्म का अंत निश्चित है।
इस वर्ष ग्राम परसदा में 1 अक्टूबर को दशहरा मैदान में विजय दशमी पर्व मनाया जाएगा। जिसमें 30 फिट रावण का दहन किया जाएगा।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3