"शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही, के विद्यार्थियों को किया गया प्राथमिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक"
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही, जिला-बालोद (छ.ग.) में संचालित यूथ रेडक्रॉस इकाई के तत्वाधान में प्राथमिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना, बीमारियों के बारे में जानकारी देना, घायलों को प्राथमिक उपचार देना, रक्तदान के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना और आपदा के समय समुदायों की मदद करना शामिल है। इसके साथ ही छात्र - छात्राओं में सेवा भावना, नागरिक जिम्मेदारी और मैत्रीपूर्ण संबंध विकसित करना एवं रेडक्रॉस के मानवीय सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार करना है। इस कार्यक्रम में राज्यपाल से पुरस्कृत अधिकारियों श्रीमती मधुमाला कौशल एवं श्रीमती कमला वर्मा द्वारा आपातकालीन स्थितियों में प्राथमिक सहायता के लिए छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया तथा समाज की सेवा करने और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए छात्र-छात्राओं में समर्पण और कर्तव्य की भावना उत्पन्न किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंदना बोस, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, श्री आर.पी.निषाद, डॉ. अभिषेक कुमार पटेल एवं समस्त अतिथि व्याख्याता उपस्थित रहे।