*शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में विद्यार्थियों को गणवेश की द्वितीय सेट वितरित***
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में विद्यार्थियों को गणवेश की द्वितीय सेट प्रदान की गई। विद्यालय के गणवेश प्रभारी शिक्षक संगम कुमार मन्नाडे द्वारा पूरी पारदर्शिता एवं उचित पंजीकरण की प्रक्रिया के पश्चात गणवेश वितरण किया गया।विद्यालय के प्रधानपाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों को गणवेश की प्रथम सेट जुलाई माह में ही वितरित की जा चुकी थी। संकुल स्तर से प्राप्त द्वितीय सेट का
वितरण अब विद्यार्थियों को किया जा रहा है। गणवेश पाकर विद्यार्थी अत्यंत प्रसन्न नजर आए। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक तारकेश्वर कुमार धीवर एवं श्रीमती भारती तांती का विशेष योगदान रहा। साथ ही, कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती सरिता उगेंद्र देवांगन तथा शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नकुल वर्मा भी उपस्थित रहे और विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।