*कबड्डी हमारा प्राचीन खेल, इसके उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए : पुष्पेंद्र चंद्राकर*

*कबड्डी हमारा प्राचीन खेल, इसके उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए : पुष्पेंद्र चंद्राकर*

*कबड्डी हमारा प्राचीन खेल, इसके उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए : पुष्पेंद्र चंद्राकर*
*कबड्डी हमारा प्राचीन खेल, इसके उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए : पुष्पेंद्र चंद्राकर*
   *बालोद :-* गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम पंचायत मोखा में नवयुवा गणेशउत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा बस स्टैंड के समीप एकदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता रजोली के सरपंच त्रयोदश मुकेश, विशिष्ट अतिथि भूपत साहू कुम्हली, मोतीराम साहू आदि शामिल हुए। समापन समारोह में अतिथियों ने सभी खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया तथा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया। संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पुष्पेंद्र चंद्राकर ने कहा कि कबड्डी सचमुच हमारा एक प्राचीन खेल है, जो भारत की संस्कृति और इतिहास में गहराई से जुड़ा हुआ है। इसका उत्थान हरसंभव प्रयास से किया जा सकता है, जिसके लिए शिक्षा और खेल को जोड़ना, सामुदायिक स्तर पर बढ़ावा देना, और प्रो कबड्डी लीग जैसे पेशेवर मंचों का समर्थन करना चाहिए। इसके माध्यम से शारीरिक फिटनेस, टीम भावना, और भारतीय परंपराओं को बढ़ावा मिलता है। इस दौरान समिति के सदस्यगण मूलचंद, नूतन, पारसमणी, मनीष,खोमेंद्र, टेकराम,नवीन, नंदकुमार, खेमलाल,टेमन, डीकेश्वर, दुष्यंत,जीतू यादव, कमल,मोंनू, भूपेंद्र, महेश्वर,योगेश, राजू, सोहन,बलराम मनस्वी,पंकज, सागर, भावेश तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3