*नशा समस्याओं को नहीं बल्कि समझ और कार्य क्षमता को खत्म करता है – ब्रह्माकुमारी संतोषी दीदी*

*नशा समस्याओं को नहीं बल्कि समझ और कार्य क्षमता को खत्म करता है – ब्रह्माकुमारी संतोषी दीदी*

*नशा समस्याओं को नहीं बल्कि समझ और कार्य क्षमता को खत्म करता है – ब्रह्माकुमारी संतोषी दीदी*
*नशा समस्याओं को नहीं बल्कि समझ और कार्य क्षमता को खत्म करता है – ब्रह्माकुमारी संतोषी दीदी*
16 सितम्बर 2025, बिलासपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, बिलासपुर की मुख्य शाखा टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित राजयोग भवन द्वारा ब्रह्माकुमारी स्वाति दीदी के मार्गदर्शन में समाज हित में “नशा मुक्ति अभियान रथ” के माध्यम से एक महत्त्वपूर्ण पहल की जा रही है। नशा मुक्ति अभियान रथ का शुभारंभ शनिचरी क्षेत्र से हुआ और जूना बिलासपुर, श्याम टॉकीज चौक, पचरी घाट, कतिया पारा, कर्बला, कश्यप कॉलोनी, सहित आस-पास के इलाक़ों में जाकर नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। ब्रह्माकुमारीज के भाई-बहनों ने घर-घर जाकर नशे के दुष्परिणाम बताए, पंपलेट वितरित किए और राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से आत्मबल बढ़ाने की जानकारी दी।
इस अवसर पर बीके संतोषी दीदी ने कहा कि व्यसन आज समाज की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। यह व्यक्ति की सोच, स्वास्थ्य और परिवार – तीनों को धीरे-धीरे प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि यदि समाज को मजबूत और भविष्य को सुरक्षित बनाना है तो सबसे पहले नशे के ख़िलाफ़ मानसिक जागरूकता लानी होगी। नशा केवल शरीर को नुकसान नहीं पहुँचाता बल्कि व्यक्ति की सोच और आत्म सम्मान को भी नष्ट करता है। यह आदत व्यक्ति को धीरे-धीरे परिवार से, समाज से और अपनी जिम्मेदारियों से दूर कर देती है। नशा एक ऐसी बुरी आदत है जिसे आत्मबल और सही मार्गदर्शन से ही छोड़ा जा सकता है। नशे की समस्या का स्थायी समाधान आत्मबल और आत्मस्मृति से ही संभव है। जब व्यक्ति अपने भीतर की शक्तियों को पहचानता है, तभी वह किसी भी व्यसन को छोड़ सकता है। राजयोग मेडिटेशन इस शक्ति को जागृत करने का सबसे प्रभावी साधन है। 
बीके संतोषी दीदी ने बताया कि आज का युवा वर्ग तनाव, असफलता और प्रतिस्पर्धा के कारण नशे की ओर झुक रहा है। नशा उसे तात्कालिक राहत देता है, लेकिन स्थायी समाधान नहीं। उन्होंने कहा, नशा आपकी समस्याओं को खत्म नहीं करता, वह केवल आपकी समझ और कार्य क्षमता को खत्म करता है। जीवन की हर चुनौती को सामना करने के लिए ज़रूरी है कि आप नशा मुक्त रहें। दीदी ने समाज से अपील की कि नशे की रोकथाम के लिए परिवार, शिक्षण संस्थान, समाजसेवी संगठन और प्रशासन – सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।
स्थानीय सहभागिता - अभियान के दौरान विभिन्न मोहल्लों के लोगों ने रथ का स्वागत किया और नशामुक्त जीवन का संकल्प लिया। युवाओं व महिलाओं ने इस पहल की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मकता और स्वास्थ्य की लहर फैलाते हैं।
राजयोग भवन के अंतर्गत यह नशा मुक्ति अभियान अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालयों-महाविद्यालयों में “नशा विरुद्ध जागरूकता” कार्यक्रम व नियमित मेडिटेशन शिविर आयोजिन करने के पश्चात बिलासपुर पहुंचा है।
ईश्वरीय सेवा में,
बीके स्वाति 
राजयोग भवन, बिलासपुर (छ.ग.)
*नोट - यह प्रेस विज्ञप्ति प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, बिलासपुर की मुख्य शाखा – टेलीफोन एक्सचेंज रोड, राजयोग भवन, की “नशा मुक्ति अभियान” गतिविधि पर आधारित है।*

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3