दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन
दल्ली राजहरा। दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। हर साल की तरह इस वर्ष भी डांस क्लास में विशेष तैयारियां की गईं। आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा "ओल्ड इज़ गोल्ड" थीम, जिसके तहत पूरे क्लास को खूबसूरती से सजाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत केक कटिंग से हुई, जिसके बाद विविध रंगारंग प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। इनमें डांस ड्रामा, सिंगिंग, सोलो डांस, डुएट डांस, ट्रायो डांस, कविता पाठ, गेम्स तथा छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य और गीत शामिल थे। इसके अलावा गोविंदा के सुपरहिट गानों पर डांस और ग्रुप ड्रामा ने समां बांध दिया।
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों का आरती एवं दीप प्रज्ज्वलन से स्वागत किया गया। अंत में श्री गणेश की पूजा और आरती के साथ इस यादगार कार्यक्रम का समापन हुआ।
दल्ली मॉडर्न आर्ट क्लब की इस पहल को सभी ने सराहा और इसे एक प्रेरणादायक और मनोरंजक आयोजन बताया।