*मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज ने लगाए पौधे*
खरोरा
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज केंद्रीय युवा कार्यकारिणी टीम ने तृतीय चरण के पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत धरसींवा राज के कुर्मी भवन परसतराई के लिए दान में प्राप्त जमीन व स्वामी आत्मानंद विद्यापीठ बरबंदा शाला परिसर में मौलश्री एवं मोहगनी का पौधारोपण किया। इससे
पूर्व रायपुर राज, दुर्ग राज व तिल्दा राज में पौधारोपण कार्यक्रम रखा गया था। केंद्रीय युवा अध्यक्ष के दस राज में पौधारोपण के संकल्प को युवा टीम द्वारा साकार किया जा रहा है। उक्त पौधारोपण कार्यक्रम अवसर पर राजप्रधान धरसींवा नीलमणि परगनिहा, केंद्रीय युवा अध्यक्ष चंद्रकांत
वर्मा, ज्ञान सिंह वर्मा, मनहरण वर्मा, युवा अध्यक्ष धरसींवा नितिन चंद्रवंशी, कार्यालय प्रभारी पूनमचंद वर्मा, संजय वर्मा, गगन वर्मा , श्रेयांश परगनिहा, यमन वर्मा, नीरज वर्मा, टीकम वर्मा, सुरेंद्र वर्मा, मनोज वर्मा, लक्ष्मी नारायण वर्मा, उत्तम पंच साहित सामाजिकगण उपस्थित रहे।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर