*"ऐ वतन तेरे लिए" प्रतियोगिता में प्रतिभाओं ने बिखेरी छटा, "नारी तू नारायणी" आयोजन बना प्रेरणा स्रोत*

*"ऐ वतन तेरे लिए" प्रतियोगिता में प्रतिभाओं ने बिखेरी छटा, "नारी तू नारायणी" आयोजन बना प्रेरणा स्रोत*

*"ऐ वतन तेरे लिए" प्रतियोगिता में प्रतिभाओं ने बिखेरी छटा, "नारी तू नारायणी" आयोजन बना प्रेरणा स्रोत*
*"ऐ वतन तेरे लिए" प्रतियोगिता में प्रतिभाओं ने बिखेरी छटा, "नारी तू नारायणी" आयोजन बना प्रेरणा स्रोत*

*बाल वर्ग से नित्या, मातृ वर्ग से सोनम और पुरुष वर्ग से नरेंद्र जायसवाल रहे प्रथम*

*मेघू राणा बेमेतरा*।मानस दर्शन जीवन अर्पण छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस की संध्या 15 अगस्त को "ऐ वतन तेरे लिए" प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 80 प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। निर्णायक की भुमिका पर गुरूशरण साहू, गीतकार ईश्वर साहू बंधी एवं संतोष साहू रहे जिनके द्वारा तीन वर्गों से बाल वर्ग में प्रथम कु नित्या अग्रवाल भाठापारा, द्वितीय कु. ऋतू सिन्हा तृतीय छमता साहू , मातृ वर्ग से प्रथम सोनम , द्वितीय मीना साहू तृतीय देवश्री,  
पुरुष वर्ग से प्रथम नरेंद्र जयसवाल बेमेतरा, द्वितीय वीरेंद्र यदु , तृतीय रोशन विश्वकर्मा का चयन किया गया। चयनित प्रतिभाओं का सम्मान आगामी 05 सितम्बर को मरौद में होने वाले विशेष समारोह में किया जाएगा।

*बेमेतरा से कुल 20 प्रतिभागियों ने लिया भाग*
ऐ वतन तेरे लिए प्रतियोगिता में बेमेतरा जिले के गिरधर मानिकपुरी, ओम यदु , कु बेबी साहू, कु छाया साहू, लखन वर्मा, दिलीप टिकरिहा, श्रवण साहू, अदिति साहू , नरेंद्र जायसवाल, कु ईशा सिन्हा, श्री सुरेश चंद्राकर, श्री बिहारी साहू, रवि साहू उमरिया , दुर्गेश वर्मा हसदा, दिलीप टिकरिहा , कमलेश कुमार वर्मा भिंभौरी, नारायण प्रसाद वर्मा भिंभौरी, राज निषाद बिरोदा, पिंकी साहू खाम्ही नवागढ़, भीखम देवांगन नवागढ़, सनत साहू सम्मिलित हुए।


*"नारी तू नारायणी" बन रहे प्रेरणा*
इसी क्रम में, संस्थापक दीपक गुहा की प्रेरणा से "नारी तू नारायणी" आयोजन निरंतर नई दिशा प्रदान कर रहा है। इस विशेष श्रृंखला में एकादशी से तीज पर्व तक प्रतिदिन मातृशक्ति द्वारा अहिल्या, कौशल्या, सीता आदि के जीवन दर्शन पर प्रवचन प्रस्तुत किए जा रहे हैं। कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन जूम ऐप के माध्यम से किया जा रहा है, जिससे सैंकड़ों श्रोता जुड़ रहे हैं।

श्रृंखला की प्रथम कड़ी में 19 अगस्त को सविता सोन की संचालन में सुनीता दीदी, कृतिका कलिहारी , लेखनी वर्मा ने दिव्य प्रवचन प्रस्तुत किया, जिसे सैकड़ों श्रोताओं ने देर रात तक सुना और सराहा। पटल पर संस्थापक दीपक गुहा एवं अंजलि गुहा का सानिध्य रहा। यह आयोजन नारी सशक्तिकरण के साथ-साथ समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक चेतना का संदेश दे रहा है उक्त जानकारी मानस दर्शन जीवन अर्पण के बेमेतरा अर्पण मां भद्रकाली जिला मानस संघ के अध्यक्ष देवलाल सिन्हा ने दी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3