*ग्राम छड़िया में हर्षोल्लास और देशभक्ति के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*
ग्राम छड़िया में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच श्रीमती सरिता देवांगन ने ध्वजारोहण कर सभी ग्रामवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर समाजसेवी हेमराज वर्मा के निरंतर सामाजिक योगदान का विशेष उल्लेख किया गया, जो पिछले 5 वर्षों से विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित कर रहे हैं और इस वर्ष भी उन्होंने कक्षा पहली से आठवीं तक के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को धनराशि प्रदान की। पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के शाला प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष हेमलाल बर्मन ने भी उत्कृष्ट विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया। मंडी प्रांगण में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मंडी अध्यक्ष नकुल वर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा एवं प्राथमिक शाला की प्रधान पाठक श्रीमती शांता पठारे का विशेष योगदान रहा। विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, भाषण, कविता और नाट्य प्रस्तुति देकर वातावरण को भावनाओं से भर दिया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि उगेंद्र देवांगन, उप सरपंच श्रीमती मीना वर्मा, पूर्व माध्यमिक शाला के अध्यक्ष नकुल वर्मा, विधायक प्रतिनिधि संतोष वर्मा, प्राथमिक शाला के अध्यक्ष मोहन वर्मा, वरिष्ठ अतिथि डॉ. नरेंद्र देवांगन, शिक्षाविद् डी.आर. वर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सरपंच श्रीमती सरिता देवांगन ने समस्त प्रतिभागियों एवं विद्यार्थियों को पेन, कॉपियां एवं विभिन्न पुरस्कार वितरित किए।