चुनावी घोषणा पत्र में *मोदी की गारंटी* के तहत 50% वेतन वृद्धि तत्काल किया जाए,,,,छन्नू साहू

चुनावी घोषणा पत्र में *मोदी की गारंटी* के तहत 50% वेतन वृद्धि तत्काल किया जाए,,,,छन्नू साहू

चुनावी घोषणा पत्र में *मोदी की गारंटी* के तहत 50% वेतन वृद्धि तत्काल किया जाए,,,,छन्नू साहू
चुनावी घोषणा पत्र में *मोदी की गारंटी* के तहत 50% वेतन वृद्धि तत्काल किया जाए,,,,छन्नू साहू 

स्कूल सफाई कर्मचारी संगठन ने अपनी मांगों के समर्थन में कैबिनेट मंत्री को सोपा ज्ञापन
बालोद,,,

माननीय श्याम बिहारी जlयसवाल जी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग . उच्च शिक्षा. चिकित्सा एवं 20 सूत्रीय कार्यान्वयन मंत्री जी का आगमन सीटी स्कैन के उद्घाटन समारोह जिला चिकित्सालय बालोद में हुआ था इस दौरान सर्किट हाउस में अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी संगठन ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा l ज्ञापन में कहा गया है कि पूरे प्रदेश में 43301 स्कूल सफाई कर्मचारी है जो स्कूलों में साफ सफाई का कार्य करते हैं जिसकी एवज में मंlत्र ₹3400 वेतन दिया जाता है जिससे परिवार का भरण पोषण नहीं होता उन्हें कर्ज के सहारे जीवन यापन करना पड़ता है. आज तक 15 वर्ष हो गए हैं कार्य करते लेकिन उनकी मांगों पर कई बार हड़ताल किया गया पर कोई सुनवाई नहीं हुई l भाजपा की सरकार ने चुनाव से पहले घोषणा किया था कि हमारी सरकार बनता है तो बनते ही आपकी वेतन मैं 100 दिनों के अंदर 50% वृद्धि की जाएगी लेकिन आज तक नहीं हुआ कर्मचारी इस कारण नाराज हैं,,l
अगर हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया जाएगा तो आगे उग्र आंदोलन की तैयारी की जाएगी.l 
यह प्रमुख मांगे .....

मोदी की गारंटी के तहत चुनावी घोषणा पत्र में 50% वेतन में वृद्धि तत्काल किया जाए 

पूरे 12 महीना का वेतन दिया जाए

युक्तियुक्तकारण के तहत मर्ज हुए शालाओं में कर्मचारियों को यथावत रखा जाए l

अंशकालिक को पूर्ण कालीन कर कलेक्टर दर में मानदेय दिया जाए 

नियुक्ति पत्र दिया जाए

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3