*राष्ट्रीय खेल दिवस पर नगर पंचायत खरोरा में विविध खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न*

*राष्ट्रीय खेल दिवस पर नगर पंचायत खरोरा में विविध खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न*

*राष्ट्रीय खेल दिवस पर नगर पंचायत खरोरा में विविध खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न*
*राष्ट्रीय खेल दिवस पर नगर पंचायत खरोरा में विविध खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न*
खरोरा, 29 अगस्त 2025
 हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर नगर पंचायत खरोरा परिसर में विविध खेलकूद एवं फिट इंडिया मूवमेंट से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत संचालित शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की। कबड्डी, कुर्सी दौड़ सहित कई खेल प्रतियोगिताएं
आयोजित की गईं, जिनमें बच्चों ने खेल कौशल एवं टीम भावना का शानदार प्रदर्शन किया। अध्यक्ष श्रीमती सुनीता अनिल सोनी सहित नगर पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि मेजर ध्यानचंद का जीवन खेल भावना और अनुशासन का प्रेरक उदाहरण है। हमें फिटनेस और खेलों को जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए, जिस हेतु नगर अध्यक्ष द्वारा शपथ भी दिलाया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत के अध्यक्ष, श्रीमती सुनीता अनिल सोनी, उपाध्यक्ष, सुमीत कुमार सेन, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं वर्तमान सांसद प्रतिनिधि, श्री अनिल सोनी तथा पार्षदगण- डॉ. सुरेन्द्र गिलहरे, श्रीमती मनीषा कोशले, श्री राहूल मरकाम, श्रीमती दामिनी हेमंत देवांगन, श्री शेखर देवांगन, सुश्री हेमलता नशीने, श्री जय प्रकाश वर्मा, श्री तामेश्वर मरकाम, श्रीमती लीला बाई देवांगन, श्री पंचराम यादव, श्री पूर्णेन्द्र (पूनम) पाध्याय, श्री शरद साहू, श्रीमती अंबिका बन्छोर, श्री राकेश कुमार देवांगन, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, श्री डोमार साहू, अधिकारी/कर्मचारीगण, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में फिट इंडिया के संकल्प को दोहराते हुए बच्चों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3