*ग्राम पंचायत मुड़पार में संत शिरोमणि बाबा एवं रामायण महाकाव्य के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती का भव्य आयोजन किया गया।*

*ग्राम पंचायत मुड़पार में संत शिरोमणि बाबा एवं रामायण महाकाव्य के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती का भव्य आयोजन किया गया।*

*ग्राम पंचायत मुड़पार में संत शिरोमणि बाबा एवं रामायण महाकाव्य के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती का भव्य आयोजन किया गया।*
*ग्राम पंचायत मुड़पार में संत शिरोमणि बाबा एवं रामायण महाकाव्य के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती का भव्य आयोजन किया गया।*
 
खरोरा 
 : ग्राम पंचायत मुड़पार में संत शिरोमणि बाबा एवं रामायण महाकाव्य के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम आदर्श रामलीला मंडली के हृदय स्थल पर, जिला मानव संगठन एवं ब्लॉक मानस संगठन के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, गोस्वामी तुलसीदास एवं श्रीराम भगवान की पूजा-अर्चना, नारियल चढ़ाकर एवं तिलक लगाकर किया गया। इसमें 15 प्रतिभागी मानस मंडलियों ने भाग लिया तथा आकाशवाणी एवं दूरदर्शन से जुड़े लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी। यह आयोजन पिछले वर्ष से लगातार आयोजित किया जा रहा है।
जिला मानव संगठन के सचिव लीलू राम मरावी ने गोस्वामी तुलसीदास जी को जन-जन में भक्ति भावना जगाने वाला महाकवि बताते हुए कहा कि उन्होंने श्रीरामचरितमानस की रचना जनकल्याण एवं भावी पीढ़ी के संस्कार हेतु की।

आरंग ब्लॉक से आए आकाशवाणी-दूरदर्शन के सुप्रसिद्ध कलाकार एवं ग्राम पंचायत प्रतिनिधि श्री सेत राम साहू ने आदर्श नवयुवक रामलीला मंडली को बधाई देते हुए कहा कि तुलसीदास जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेना उनके लिए सौभाग्य की बात है।

कार्यक्रम में अत्रि मुनि की कथा एवं अरण्य कांड के प्रसंगों का मंचन किया गया, जिसमें बताया गया कि कठिन समय में अत्रि मुनि ने भगवान श्रीराम को भावपूर्वक कंदमूल अर्पित कर विदा किया।
इस अवसर पर जिलेभर से आए मानस संगठन के संरक्षक एवं कलाकार शामिल हुए, जिनमें रवेली, दौरेगा, भालेसूर, फरहदा, गोरदी, तुरमा, बगबूडा, मोपर, पासीद, दरचूरा, उड़ेला आदि स्थानों की मंडलियां सम्मिलित थीं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लक्ष्मी वर्मा, डॉ. दौलतपाल, डॉ. मोहन वर्मा, पूहूपराम, मनीष ठाकुर सहित अनेक प्रशासनिक व सामाजिक हस्तियां मौजूद रहीं। आदर्श रामलीला मंडली के अध्यक्ष हीरा राम साहू, भूतपूर्व अध्यक्ष तिहारू राम साहू, राष्ट्रीय रामायण कलाकार डॉ. वीना साहू, अनिल बघेल, चंद्रप्रभा ध्रुव, नाथू राम ध्रुव, सेवाराम ध्रुव, भोजराम वर्मा, सुंदरलाल वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम की सफलता में योगदान दिया।

कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों एवं आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया और आगामी वर्षों में भी इसी तरह के भव्य आयोजन का संकल्प लिया गया।श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3