*बेमेतरा:- यादव (ठेठवार) समाज युवा प्रकोष्ठ जिला इकाई बेमेतरा द्वारा 3 अगस्त को ठेठवार भवन गुनरबोड, बेमेतरा में बैठक रखा गया*
*बेमेतरा:- यादव (ठेठवार) समाज युवा प्रकोष्ठ जिला इकाई बेमेतरा द्वारा 3 अगस्त को ठेठवार भवन गुनरबोड, बेमेतरा में बैठक रखा गया*
*मेघू राणा बेमेतरा*।यादव (ठेठवार) समाज युवा प्रकोष्ठ जिला इकाई बेमेतरा द्वारा 3 अगस्त को ठेठवार भवन गुनरबोड, बेमेतरा में बैठक रखा गया। बैठक का मुख्य विषय "श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव" का आयोजन था। प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी यादव (ठेठवार) समाज युवा प्रकोष्ठ जिला इकाई बेमेतरा द्वारा 20 अगस्त को भव्य रूप से "श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव" मनाने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य को लेकर जिला के अंतर्गत आने वाले ऐसे छात्र - छात्रा जो सत्र 2024 - 25 में 80 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण हुए हैं उन्हें भी पुरस्कृत किया जायेगा। नवनिर्वाचित पंच, सरपंच व जनपद पंचायत सदस्य को भी इस दिन सम्मानित किया जायेगा। इसी कड़ी में चयनित पत्रकारों को भी समाज की ओर से सम्मान किया जायेगा। इस सामाजिक बैठक में प्रांतीय व जिला युवा प्रकोष्ठ संरक्षक श्री रामसिंग यादव, जिला अध्यक्ष डॉ बी पी यदु, महासचिव श्री रविनारायण यदु, कोषाध्यक्ष श्री पार्थ यदु, सचिव श्री सतीश कुमार यदु, उपाध्यक्ष श्री गौकरण यदु, संगठन मंत्री श्री टाकेश्वर यदु, बेमेतरा नगर अध्यक्ष श्री सीताराम यदु (डीजे), थानखम्हरिया नगर अध्यक्ष श्री भीखू यादव, मिडिया प्रभारी ओमप्रकाश यदु, दाढ़ी ब्लाक संरक्षक श्री त्रिलोक यदु, दाढ़ी ब्लाक अध्यक्ष श्री युवराज सिंह यदु, बेमेतरा ब्लाक अध्यक्ष श्री दीनबन्धु यदु, सचिव श्री विनोद यदु, कोषाध्यक्ष श्री धनेश यदु, उपाध्यक्ष श्री अनुज यदु, श्री रेश कुमार यादव, श्री राधे यदु, श्री राजेश यदु, श्री शोभाराम यदु उपस्थित रहे।