तीन ऑगस्ट मित्रता दिवस को मनाया जाता है दोस्तो के ऊस खूबसूरत रिश्तों को समर्पित दिन है जो हमारी जिंदगी मे रंग भरता है फ्रेंडशिप डे

तीन ऑगस्ट मित्रता दिवस को मनाया जाता है दोस्तो के ऊस खूबसूरत रिश्तों को समर्पित दिन है जो हमारी जिंदगी मे रंग भरता है फ्रेंडशिप डे

तीन ऑगस्ट मित्रता दिवस को मनाया जाता है दोस्तो के ऊस खूबसूरत रिश्तों को समर्पित दिन है जो हमारी जिंदगी मे रंग भरता है फ्रेंडशिप डे


तीन ऑगस्ट मित्रता दिवस को मनाया जाता है दोस्तो के ऊस खूबसूरत रिश्तों को समर्पित दिन है जो हमारी जिंदगी मे रंग भरता है फ्रेंडशिप डे एक तारीख नही दोस्तो को यह दिन जताने के लिए हम कितने खास है यह दिन हमे मित्रता के बीच प्यार और सन्मान को बढावा देणे के लिए मनाया जाता है दोस्तो के प्रति आभार रिश्तो को मजबुती सद्भावना और शांती और बढाने के लिए मित्रता दिवस हम सभी के लिए खास है मित्रता दिवस की थीम सेक्टर वन स्कूल मित्र प्रशांत कुमार शिरसागर मित्रता दिवस तीम के बारे मे बताया तीन ऑगस्ट 2025 की थीम है संस्कृती के पुलो का निर्माण और शांती संस्कृती शांती का खुशी के रूप मनाना है मित्रता को समजना और साधन के रूप में दर्शता है यह दिन उपहारो समारो ह और ऑनलाईन अभियान के साथ मनाया जाता है
 अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस का इतिहास 

अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे को मनाने का विचार पहली बार 20वीं सदी की शुरुआत में आया। सबसे पहले यह 1958 में विश्व मैत्री धर्मयुद्ध में प्रस्तावित किया गया। यह एक अंतर्राष्ट्रीय नागरिक संगठन है। हालांकि आधिकारिक तौर पर साल 2011 में संयुक्त राष्ट्र संघ की एक आम सभा ने अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाने की शुरुआत हुई।
भारत के मित्रता दिवस का इतिहास

अमेरिका में 1935 में अगस्त के पहले रविवार के दिन एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। कहते हैं कि इस हत्या के पीछे अमेरिकी सरकार थी। जिसकी मौत हुई थी, उसका दोस्त इस खबर से हताश हो गया और खुद भी आत्महत्या कर ली। उनकी दोस्ती और लगाव को देखते हुए अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाने का फैसला लिया गया। इसका प्रचलन बढ़ा और भारत समेत कई देशों ने फ्रेंडशिप डे को अपनाया।
प्रशांत कुमार क्षीरसागर संदीप नेमा . पवन केसर वा नीमनोज दुबे वीरेंदर सिंग प्रवीण माडीकर हर्षल जोशी कुलदीप सिंग रवींद्र सिंग अखिलेश त्रिपाठी शेखर सु बिर खंडेलवाल सुदीप मन्ना जुगल किशोर सभी मित्रो ने मित्रता दिवस कार्यक्रम मे मिलकर एक दुसरे को बधाई शुभकामनाये दि गयी

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3