*उत्क्रष्ट सदस्यता अभियान 2024-2025 सम्मान समारोह*
*मुख्यमंत्री निवास, रायपुर*
आज मुख्यमंत्री निवास रायपुर में उत्कृष्ट सदस्यता अभियान 2024-2025 के अंतर्गत आयोजित सम्मान समारोह में बालोद जिले से जुड़े कार्यकर्ताओं का भव्य सम्मान किया गया।
इस समारोह में माननीय सांसद श्री भोजराज नाग जी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री चेमन देशमुख जी, निवर्तमान जिला अध्यक्ष श्री पवन साहू जी, व सदस्यता अभियान जिला संयोजक, भाजपा जिला महामंत्री श्री राकेश 'छोटू' यादव जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
*विशेष सम्मान प्राप्त कार्यकर्ता-*
*सदस्यता रत्न -* श्री देवलाल ठाकुर जी (10,000 सदस्य)
*सदस्यता गौरव –* श्री जयदीप गुप्ता जी (5,000 सदस्य)
*सदस्यता दीप –* श्री रूपेश सिन्हा जी, श्री स्वाधीन जैन जी (1,000 सदस्य)
इस अवसर पर बालोद जिले के सदस्यता अभियान से जुड़ी प्रदर्शनी की तस्वीरें भी मुख्यमंत्री निवास में प्रदर्शित की गईं, जो जिले की संगठनात्मक शक्ति व कार्यकर्ताओं की मेहनत का प्रमाण हैं।
यह आयोजन कार्यकर्ताओं के उत्साह को और अधिक ऊर्जा देने वाला साबित हुआ।
कमल पनपालिया
जिला मिडिया प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद