*शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कनकी में विद्यार्थियों को वितरित किए गए स्कूली जूते — शिक्षक सेतकुमार देवांगन का सराहनीय योगदान*

*शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कनकी में विद्यार्थियों को वितरित किए गए स्कूली जूते — शिक्षक सेतकुमार देवांगन का सराहनीय योगदान*

 *शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कनकी में विद्यार्थियों को वितरित किए गए स्कूली जूते — शिक्षक सेतकुमार देवांगन का सराहनीय योगदान*
 *शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कनकी में विद्यार्थियों को वितरित किए गए स्कूली जूते — शिक्षक सेतकुमार देवांगन का सराहनीय योगदान* 
विकासखंड तिल्दा नेवरा अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कनकी में आज एक सराहनीय एवं अनुकरणीय पहल के तहत विद्यालय के विद्यार्थियों को स्कूली जूतों का वितरण किया गया। यह प्रेरक कार्य विद्यालय के शिक्षक सेतकुमार देवांगन द्वारा स्वप्रेरणा से किया गया, जो बच्चों के प्रति उनकी संवेदनशीलता और समर्पण का परिचायक है। इस अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनकी की प्राचार्य सीमा मेश्राम, मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक आर के साहू, उच्च श्रेणी शिक्षक किशन लाल वर्मा, शिक्षक हेमंत साहू एवं ऋषिका झा की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहल शिक्षा जगत में सकारात्मक संदेश देती है।
जूते पाकर बच्चों के चेहरे पर प्रसन्नता की चमक देखने योग्य थी। यह प्रयास विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ विद्यालयी जीवन को और अधिक सुलभ एवं सम्मानजनक बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है।
इस अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने शिक्षक सेतकुमार देवांगन को इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद ज्ञापित किया और कहा कि इस तरह की पहलें शिक्षा को मानवीय मूल्यों से जोड़ती हैं और समाज में शिक्षक की सकारात्मक भूमिका को सशक्त करती हैं।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3