*गणेश चतुर्थी पर आमाकोनी में "लहर गंगा" सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन*
खरोरा
ग्राम पंचायत आमाकोनी में गणेश चतुर्थी एवं तीज पर्व के पावन अवसर पर "लहर गंगा" सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन, नारियल फोड़कर एवं तिलक लगाकर किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सिमगा अध्यक्ष डॉ. दौलतराम पाल रहे। उन्होंने संबोधन में कहा कि – “छत्तीसगढ़ की लोककला हमारी धरोहर है, इसे संरक्षित रखना हम सभी का दायित्व है। मैं सदैव प्रयासरत रहूंगा कि गांव-क्षेत्र के कलाकारों को मंच और पहचान मिल सके, चाहे मैं किसी भी पद पर रहूं या न रहूं।”
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में भाजपा सुहेला मंडल अध्यक्ष हेमंत कुमार उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम के सरपंच मनीष कुमार साहू ने की।
गांव के वरिष्ठ नागरिकों, महिला संगठनों, युवा मंडल एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आकाशवाणी एवं दूरदर्शन की लोक कलाकार मंजू सहित लहर गंगा सांस्कृतिक लोककला परिवार ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में सुवा, कर्मा, ददरिया सहित छत्तीसगढ़ी संस्कृति की पारंपरिक झलक दर्शाई गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
पूरी रात चले इस कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद उठाया और पूरा गांव संगीत एवं लोकधुनों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे – सुहेला मंडल अध्यक्ष हेमंत बघमार, करण वर्मा, दिनेश चवरे, युगल किशोर वर्मा, खोमलाल साहू, झालाराम वर्मा, हरिशंकर वर्मा, सुमित वर्मा, दीपक वर्मा, सुनील वर्मा, डोमार मार्कण्डेय, सरपंच मनीष साहू एवं बूथ अध्यक्ष रूपेंद्र वर्मा।
कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों और ग्रामवासियों द्वारा एक-दूसरे को तीज एवं गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देकर हुआ।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर