*कठिया नंबर 1 के तिलक बघेल ने 23वीं बार किया रक्तदान*

*कठिया नंबर 1 के तिलक बघेल ने 23वीं बार किया रक्तदान*

 *कठिया नंबर 1 के तिलक बघेल ने 23वीं बार किया रक्तदान*
 *कठिया नंबर 1 के तिलक बघेल ने 23वीं बार किया रक्तदान** 
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी छत्रिय युवा समाज तिल्दा राज द्वारा विगत 13 वर्षों से संचालित छत्तीसगढ़ जीवन ज्योति रक्तदान सेवा समिति के संस्थापक स्व. गजाधर प्रसाद वर्मा की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर छात्रावास कुर्मी बोर्डिंग नेवरा में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवाओं ने "मानव सेवा ही माधव सेवा है" की भावना को साकार करते हुए उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। विशेष उल्लेखनीय है कि कठिया नंबर 1 निवासी तिलक बघेल ने इस अवसर पर 23वीं बार रक्तदान कर समाज के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। इस शिविर में दीनू वर्मा ने 13वीं बार और ललित वर्मा ने तीसरी बार रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए उपहार स्वरूप हेलमेट एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में महिला समाज तिल्दा राज की ओर से तीज मिलन, सावन झूला, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह का आयोजन भी किया गया। प्रतिभागियों के लिए जलपान एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई थी।
इस प्रेरणादायक आयोजन के लिए शिक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने सभी रक्तदाताओं एवं आयोजकों को हृदय से साधुवाद ज्ञापित किया और समाज में सेवा भावना को प्रोत्साहित करने हेतु सभी को बधाई दी।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3