*युवा शक्ति संगठन ने मनाया कृष्ण जन्मोत्सव।*

*युवा शक्ति संगठन ने मनाया कृष्ण जन्मोत्सव।*

*युवा शक्ति संगठन ने मनाया कृष्ण जन्मोत्सव।*
*युवा शक्ति संगठन ने मनाया कृष्ण जन्मोत्सव।*
हर तरफ़ कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही समूचे देश में कृष्ण जन्मोत्सव से लेकर मटकी फोड़ जैसे अनेक लीलाओं का आयोजन किया गया है ।ऐसे में सिरगिट्टी के युवा शक्ति संगठन ने भी जोरदार आयोजन किया जहाँ नंदगोपालों ने मटकी फोड़ी तो वहीं माताओं बहनों ने कृष्ण भजन कर कान्हा को याद किया । पूजा अर्चना के बाद भव्य प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया । आयोजन समिति के प्रमुख *अमित शर्मा* जी ने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत ही मनमोहक और आनंदमयी रहा जिससे कृष्ण भक्ति के साथ युवाओं में उत्साह और ऊर्जा का संचार होता है ऐसे आयोजन समाज में एकता का निर्माण करने में सहायक होते हैं । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद *श्रीमती केसरी इंगोले* *सुंदर सिंह* जी भाजपा तिफरा सिरगिट्टी मंडल के अध्यक्ष *हसीशचंद्र साहू* जी *बाबा खान* तिफरा सिरगिट्टी भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष *अंकित पाल* जी के साथ सन्नी कौशिक, जयदेव सिंह, रोनित, प्रेमु, मयंक, लवी, लक्की, ऋषि, के साथ भारी संख्या में सभी सनातनी मोहल्ले वासी उपस्थित रहे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3