*कलिंगा यूनिवर्सिटी रायपुर राजधानी में धर्मेंद्र कुमार श्रवण अलंकृत*
राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह वर्ष 2024 के सभी राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षकवृंदों को हर्षमयी उल्लास के साथ सभागार में सुवासित वातावरण में सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ के जाने माने वर्ष 2013 में स्थापित बहुआयामी प्रतिष्ठित कलिंगा यूनिवर्सिटी रायपुर के कुलसचिव *सम्माननीय संदीप गांधी जी* एवं गोल्ड फाउंडेशन ऑफ इंडिया के संस्थापक एवं महासचिव *कलिंगा की शान एवं गोल्फ की जान* कलिंगा यूनिवर्सिटी के द्रोणाचार्य *परम श्रद्धेय श्री आर्यवीर आर्य जी पटल* को सुशोभित करने वाले साथ ही साथ समर्पित खिलाड़ी विजय रथ पर पताका फहराने वाले मुख्य अतिथि, एम डी फाउंडेशन सरायपाली छत्तीसगढ़ के चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार प्रधान, अन्य विशिष्ट जन रविंद्र, राजशेखर एवं प्रदीप जी की उपस्थिति में मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा प्रदेश भर के 40 से अधिक राज्यपाल पुरस्कृत वर्ष 2024 बैच के प्रबुद्ध विद्वतजन शिक्षकों को शाॅल, पेन व आकर्षक डायरी पैकेज से सम्मानित किया गया। यह सम्मान प्रदेश भर के लब्धवान एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रदान किया। बालोद जिला से *धर्मेंद्र कुमार श्रवण* व्याख्याता गणित सेजस खलारी को को शिक्षा में नवाचार, शैक्षिक शोध, अनुसंधान, सृजनात्मक कार्य एवं शैक्षिक गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए शैक्षणिक क्षेत्र के साथ-साथ साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक एवं बहुआयामी प्रतिष्ठित संस्थान में आपकी उत्कृष्टता और भावी पीढ़ियों के निर्माण में उल्लेखनीय सेवा के लिए कलिंगा यूनिवर्सिटी रायपुर गर्व से इस पुनीत स्वर्णिम बेला पर उन्हें अलंकृत किया गया। इस उपलब्धि पर संस्था के संस्था प्राचार्य एवं एसएमसी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण एवं संकुल परिवार के समस्त शिक्षकवृंद हर्ष व्याप्त करते हुए अशेष शुभकामनाएंँ एवं बधाइयांँ संप्रेषित किये है।