ग्राम कठिया नंबर 1 में तीजा-पोला महोत्सव का भव्य आयोजन, महिलाओं ने निर्जला उपवास के बावजूद दिखाया उत्साह
ग्राम कठिया नंबर 1 में तीजा-पोला महोत्सव का भव्य आयोजन, महिलाओं ने निर्जला उपवास के बावजूद दिखाया उत्साह
ग्राम कठिया नंबर 1 में संकट मोचन परिवार के द्वारा तीजा-पोला महोत्सव का भव्य आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ की पारंपरिक संस्कृति को जीवंत करते हुए चम्मच दौड़, मटका फोड़, रस्सा खींच, गुब्बारा फोड़ प्रतियोगिता और सुई-धागा दौड़ जैसी विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में गांव की महिलाओं ने निर्जला उपवास के बावजूद उत्साहपूर्वक भाग लिया और पूरे जोश के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं के दौरान ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला और सभी प्रतिभागियों के लिए विशेष पुरस्कारों की भी व्यवस्था की गई थी, जिससे प्रतिभागियों का मनोबल और बढ़ गया। इस अवसर पर संकट मोचन परिवार के अध्यक्ष डोमार वर्मा ने बताया कि यह आयोजन लगातार तीन वर्षों से किया जा रहा है और परिवार द्वारा वृक्षारोपण, जाली घेरा, शादी-विवाह एवं दशगात्र जैसे विभिन्न अवसरों पर भी आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम में संकट मोचन परिवार के सदस्य डॉक्टर हरीश वर्मा, तिलक राम बघेल, शिक्षक तुलसीराम वर्मा तथा ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अतिथिगण अशोक वर्मा, गायक चंद्रभूषण वर्मा, शिक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा और वरिष्ठ पत्रकार रोहित कुमार वर्मा की उपस्थिति से आयोजन की गरिमा और भी बढ़ गई। इस अवसर पर डॉक्टर हरीश वर्मा ने कहा कि इस आयोजन से पूरे गांव में उत्साह और उमंग का माहौल है तथा तीजा पर्व के अवसर पर अपने मायके आई हुई बेटियां भी इस प्रकार के पारंपरिक आयोजनों में भाग लेकर अभिभूत हुई हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन गांव की संस्कृति और परंपराओं को सशक्त बनाते हैं तथा आपसी सहयोग और भाईचारे की भावना को भी प्रगाढ़ करते हैं। कार्यक्रम के अंत में संकट मोचन परिवार के सदस्य तिलक राम बघेल ने सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वहीं शिक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने इस सफल आयोजन के लिए संकट मोचन परिवार को तथा सभी प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित कीं।