*ज्यामिति एवं संख्याओं की अवधारणाओं पर केंद्रित गणित प्रशिक्षण का तृतीय दिवस उत्साहपूर्वक संपन्न*

*ज्यामिति एवं संख्याओं की अवधारणाओं पर केंद्रित गणित प्रशिक्षण का तृतीय दिवस उत्साहपूर्वक संपन्न*

 *ज्यामिति एवं संख्याओं की अवधारणाओं पर केंद्रित गणित प्रशिक्षण का तृतीय दिवस उत्साहपूर्वक संपन्न*
 *ज्यामिति एवं संख्याओं की अवधारणाओं पर केंद्रित गणित प्रशिक्षण का तृतीय दिवस उत्साहपूर्वक संपन्न* 
कार्मल पब्लिक स्कूल तुलसी तिल्दा में 20 अगस्त से प्रारंभ हुए पांच दिवसीय गणित प्रशिक्षण का तीसरा दिन शिक्षकों के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायी रहा। इस दिवस में शिक्षकों को अभाज्य संख्याओं की गहन जानकारी दी गई तथा सार्व गुणज और सर्व गुणांक खंड जैसे नवीन विषयों की अवधारणाओं को समझाया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया के प्रधान पाठक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए अत्यंत मार्गदर्शक सिद्ध हो रहा है, जिससे विद्यार्थियों को संख्याओं की दुनिया सरल और रोचक तरीके से समझाई जा सके। मिडिल स्कूल पचरी के शिक्षक दिनेश कुमार साहू ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि प्रशिक्षण में बच्चों को वृताकार बैठाकर संख्याओं का खेल खिलाने जैसी गतिविधियों का अभ्यास कराया गया, जिससे सीखना मनोरंजक बनता है। बरडीह के शिक्षक विशेषर वर्मा ने कहा कि संख्याओं के साथ मनोरंजनात्मक गतिविधियों का समावेश विद्यार्थियों में रुचि और उत्साह बढ़ाने का उत्कृष्ट माध्यम है। इस अवसर पर कार्यक्रम नोडल प्रभारी कौशल वर्मा ने भी प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षकगण विवेक सोनी, अनिल निर्मलकर, निर्मल साहू एवं चित्रसेन वर्मा ने शिक्षकों को अभाज्य संख्याओं की पहचान तथा गणितीय गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में तार्किक सोच विकसित करने की विधियां समझाईं। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के प्रभारी तरुण देवांगन ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण शिक्षक समुदाय को नवीन पद्धतियों से अवगत कराते हैं, जो बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी एवं रोचक बनाते हैं।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3