*आज दिनांक 5.7.2025 दिन मंगलवार को महाविद्यालय में NEP Induction programme का आयोजन किया गया l*
खरोरा
आज दिनांक 5.8.2025 दिन मंगलवार को महाविद्यालय में NEP Induction programme का आयोजन किया गया l
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर शम्पा चौबे के द्वारा सरस्वती पूजन के साथ किया गया l कार्यक्रम में बी.कॉम. बी.एस.सी एवं बीए के प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को एनईपी से परिचित करवाया गया एवं एनईपी के बारे में विस्तृत जानकारी दी । NEP सेमेस्टर पद्धति है एवं विभिन्न प्रकार के पेपर जैसे DSC ,GE ,VAC,SEC, AEC विषय होते हैं, SEC विषय का उद्देश्य छात्राओं को रोजगार उन्मुख बनाना है । GE के अंतर्गत हम दूसरे संकाय के विषयों का अध्ययन करेंगे जिसका उद्देश्य बहुविषयक शिक्षा लाना है इसकी जानकारी बीए थर्ड सेमेस्टर की छात्रा अरीबा अली के द्वारा दिया गया
साथ ही महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापकों द्वारा अपने विषय एवं छात्र-छात्राओं से संबंधित प्रभारों की जानकारी देते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराया गया ।
रोहित वर्मा जी की खबर