सरस्वती शिशु मंदिर सासाहोली तिल्दा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास संपन्न, पालिका अध्यक्ष, पार्षद गण सहित अतिथि पूरे समय रहे उपस्थित।
तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।
सरस्वती शिशु मंदिर सासाहोली तिल्दा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास संपन्न, पालिका अध्यक्ष, पार्षद गण सहित अतिथि पूरे समय रहे उपस्थित।
सरस्वती शिशु मंदिर सासाहोली तिल्दा में आज भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया, सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा सहित भारत माता, सरस्वती माता , ओम आदि के चित्रों पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। साथ ही भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयि के पुण्य तिथि अवसर पर भी उनको याद किया गया, उनके छाया चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्र कला वर्मा, भाजपा उपाध्यक्ष सौरभ जैन, पार्षद ईश्वर यदु, विनोद नेताम ,ग्वालिन बाई , दिनेश साहू, श्रीमती अन्नपूर्णा कश्यप, नीलू वर्मा, भाजपा के जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष मनोज निषाद, विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव स्वप्निल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन कोषाध्यक्ष दिलीप वर्मा, संरक्षक पवन अग्रवाल, सदस्य संतोष निषाद, अरविंद वर्मा भाजपा नेता , पूर्व पार्षद आरती गिलहरे अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा इस अवसर पर विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने बहुत ही बढ़िया मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसकी सभी अतिथियों ने काफी सराहना की, साथ ही बता दें कार्यक्रम की शुरुआत से अंत तक सभी अतिथि उपस्थित रहे।
लगभग 16 विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया ,जिसमें भी अतिथि शामिल रहे ।
वहीं मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला वर्मा ने सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी उन्होंने कहा की जब भी मैं सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचती हूं अलग ही अनुभूति प्राप्त होती है, उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को संस्कार भी देता है। उन्होंने गीत कविता के माध्यम से सभी का दिल जीता, भाजपा महामंत्री अनिल अग्रवाल ने भी अपने विचार रखें और सभी को।बधाई दी। भाजपा उपाध्यक्ष सौरभ जैन ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की प्रशंसा कर सभी को बधाई दी , अंत में प्राचार्य श्रवण कुमार साहू द्वारा आभार माना गया।
स्कूल के पूर्व छात्र भारत साहू का चयन इस वर्ष 12 वीं के बाद निट में हुआ है जिसका सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में समस्त छात्र-छात्राएं अभिभावक गण, स्कूल के आचार्य दीदियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।