*बेमेतरा:- 79 वाॅ स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर डॉ० माया शेदपुरे प्राचार्य रानी अवंती बाई लोधी शासकीय महाविद्यालय परपोड़ी प्रांगण में किया ध्वजारोहण*
*बेमेतरा:- 79 वाॅ स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर डॉ० माया शेदपुरे प्राचार्य रानी अवंती बाई लोधी शासकीय महाविद्यालय परपोड़ी प्रांगण में किया ध्वजारोहण*
*मेघू राणा बेमेतरा*।आज दिनाक 15.08.2025 को 79 वाॅ स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर रानी अवंती बाई लोधी शासकीय महाविद्यालय परपोड़ी प्रांगण में डॉ० माया शेदपुरे जी प्राचार्य की अध्यक्षता में एवं श्री सतोष वर्मा जी अध्यक्ष-जनभागीदारी समिति शास० महाविद्यालय परपोड़ी की मुख्य आतिथ्य में तथा समस्त जनभागीदारी सदस्यो, महाविद्यालयीन स्टॉफ छात्र-छात्राओं व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में ध्वजा रोहण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। ध्वजा रोहण कार्यक्रम में अध्यक्ष श्री सतोष वर्मा जी के द्वारा छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जी तोड़ मेहनत करें जैसे हमारे पूर्वजों ने भारत को आजादी दिलाने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। इसी प्रकार महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा सतत् अपने बलिदानी वीर संपूतों को याद करते हुए जीवन पथ में हमेशा अग्रसर होते हुए सफल होने की कामना की। कार्यक्रम के अंत में डॉ० धर्मेन्द्र कन्नौजे सहायक प्राध्यापक के द्वारा आभार व्यक्त करते हुए आये हुए सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित्त किया।