विभाजन विभीषिका दिवस पर मौन जुलूस व संगोष्ठी
भारतीय जनता पार्टी, जिला कार्यालय बेमेतरा
14 अगस्त 2025, गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी, जिला कार्यालय बेमेतरा में विभाजन विभीषिका दिवस के अवसर पर मौन जुलूस निकाला गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय संगोष्ठी एवं भारत माता की आरती का आयोजन (शाम 6 बजे, भारत माता चौक, बेमेतरा) किया गया।
कार्यक्रम में देश के विभाजन के कारण विस्थापित हुए असंख्य बहनों-भाइयों के संघर्ष और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस घोषित किए जाने का उद्देश्य—इन बलिदानों की स्मृति को सदैव जीवित रखना—उल्लेखित किया गया। सभी ने मिलकर अखंड भारत के संकल्प को दोहराया।
मुख्य अतिथि एवं वक्ता
श्री विजय बघेल, माननीय सांसद, दुर्ग लोकसभा
श्री दीपेश साहू, माननीय विधायक, बेमेतरा
श्री ईश्वर साहू, माननीय विधायक, साजा
श्री अजय साहू, जिलाध्यक्ष, भाजपा बेमेतरा
श्री अवधेश चंदेल, नवनियुक्त प्रदेश प्रकोष्ठ संयोजक
श्रीमती कल्पना योगेश तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष
श्री ओमप्रकाश जोशी, पूर्व जिलाध्यक्ष, भाजपा बेमेतरा
श्री विजय सिन्हा, अध्यक्ष, नगर पालिका बेमेतरा
श्री राजेंद्र शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष
श्रीमती उमा दिवाकर, जनपद अध्यक्ष
मुख्य अतिथि श्री विजय बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि “तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने देश की आज़ादी की घोषणा के एक दिन पूर्व ही देश का विभाजन कर पाकिस्तान बनाया, जिसके दर्द को आज तक भुलाया नहीं जा सकता।”
कार्यक्रम स्थल: भाजपा जिला कार्यालय, बेमेतरा
समय: दोपहर 4 बजे से
समापन: सायं 6 बजे