*नगर वासियों को जल्द ही मिलेगा जल आवर्धन योजना का लाभ l :-- तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा )*
*नगर वासियों को जल्द ही मिलेगा जल आवर्धन योजना का लाभ l :-- तोरण लाल साहू (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा )*
नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने बताया कि शुद्ध पेयजल समस्या से जूझ रहे दल्ली राजहरा नगर वासियों को जल्द ही जल आवर्धन जल योजना का लाभ मिलेगा l उन्होंने बताया कि नागपुर की टीम के द्वारा बोरीद गांव के तांदुला जलाशय का निरीक्षण कर जल आवर्धन योजना के तहत दल्ली राजहरा में पानी की आपूर्ति की संभावित व्यवस्था का अवलोकन किया गया है l नागपुर से आई सर्वे टीम एवं PHE विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण में यह तय किया गया कि जलाशय में प्लांटून के माध्यम से दिसंबर 2025 तक सेटअप स्थापित किया जाएगा तथा आगामी वर्ष 2026 में दल्ली राजहरा नगर के पूरे 27 वार्डों में पीने का साफ पानी मिलने की पूरी संभावनाएं है l
तोरण लाल साहू ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जो वादा करती है वह पूरी तरह निभाने में सक्षम रहती है l नगर वासियों को पीने का साफ पानी मुहैया कराना हमारी चुनाव घोषणा में शामिल था lजिसे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी उपमुख्यमंत्री अरुण साहू जी उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा जी पूर्व जिला अध्यक्ष पवन साहू जी एवं वर्तमान जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख जी एवं प्रदेश प्रवक्ता देवलाल भैया जी ने सहयोग कर नगर वासियों को इसकी सौगात दी हैl इसके लिए मैं पूरे नगर वासियों की ओर से सभी को मैं धन्यवाद देता हूं l