छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रीय समाज केंदीय महिला अध्यक्ष सरिता बघेल ने बताया कि कुर्मी समाज महिला कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा वीर जवानों को राखी भेजकर शुभकामनाएं दी
छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रीय समाज केंदीय महिला अध्यक्ष सरिता बघेल ने बताया कि कुर्मी समाज महिला कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा वीर जवानों को राखी भेजकर शुभकामनाएं दी गई कोई घर से राखी बनाकर लाए कोई खरीदकर एवं महादेव घाट में स्वामी आत्मानंद जी महराज की समाधि स्थल पर वृक्षारोपण किया गया एवं सामूहिक अभिषेक सभी बहनों के द्वारा किया गया और भगवान हटकेश्वर महादेव से समस्त जनता के लिए आशीर्वाद एवं सुख समृद्धि की कामना की गई