आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब का मंत्री के बनने के बाद प्रथम तिल्दा नेवरा आगमन हुआ जहां जोरदार स्वागत किया गया स्वागत से भी काफी अभीभूत नजर आए।

आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब का मंत्री के बनने के बाद प्रथम तिल्दा नेवरा आगमन हुआ जहां जोरदार स्वागत किया गया स्वागत से भी काफी अभीभूत नजर आए।

आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब का मंत्री के बनने के बाद प्रथम तिल्दा नेवरा आगमन हुआ जहां जोरदार स्वागत किया गया स्वागत से भी काफी अभीभूत नजर आए।
तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।

 आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब का मंत्री के बनने के बाद प्रथम तिल्दा नेवरा आगमन हुआ जहां जोरदार स्वागत किया गया स्वागत से भी काफी अभीभूत नजर आए।

 आज शाम मंत्री बनने के बाद प्रथम तिल्दा नेवरा आगमन पर गुरु खुशवंत साहेब का आतिशी व आत्मिक स्वागत किया गया जिसे देखकर वे काफी अभीभूत नजर आए, जोरदार रैली शहर में निकाली गई, ।
आज शाम गुरु खुशवंत साहेब मंत्री टंक राम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम नारंग, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिहा, जिला पंचायत सभापति सौरभ गुरु , स्वाति वर्मा आदि के साथ तिल्दा पहुंचे जहां सर्वप्रथम अग्रवाल होंडा में उनका स्वागत किया गया, वे अग्रवाल होंडा के परिसर पहुंचे और काफी देर वहां पर रुके, बता दें अग्रवाल होंडा के संचालक अंकित अग्रवाल अमिश अग्रवाल उनके सहपाठी हैं साथ पढ़े हुए हैं, साथ ही इस अवसर पर मंत्री टंक राम वर्मा एवं जितने भी अतिथि आए थे सभी अग्रवाल होंडा पहुंचे और यहां पर अंकित , अमीष अग्रवाल, आशीष ( हैप्पी) अग्रवाल, सहित पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, घुलघुल कोहका के सरपंच तेजराम वर्मा, अग्रवाल होंडा के संचालक एस एल अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, आदि सहित बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर उनका स्वागत किया।
 अग्रवाल होंडा से निकलकर वे नीलकमल परिसर एचडीएफसी बैंक के पास पहुंचे जहां पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल के नेतृत्व में उनका आत्मीय एवं आतिशी स्वागत किया गया, यहां पर स्वागत से वे काफी अभिभूत नजर आए, यहां पर मंत्री गुरु खुशवंत साहेब एवं मंत्री टंक राम वर्मा को फलों से अलग-अलग तौला गया , यहां पर दो बड़े-बड़े तराजू रखे गए थे और जिसमें दोनों मंत्रियों को बैठाकर फल से तौला गया, साथ ही यहां पर भारी भीड़ का नजारा था, पहली बार इस तरह से किसी मंत्री का स्वागत हुआ है जिसे देखकर और स्वागत से मंत्री गुरु खुशवंत साहेब सहित मंत्री टंक राम वर्मा एवं अन्य अतिथि भी काफी प्रसन्न नजर आए ।
वही इसके पश्चात जगह-जगह उनका स्वागत किया गया अलग-अलग जनप्रतिनिधियों अलग-अलग नेताओं द्वारा अलग-अलग चौक चौराहों पर पूरे तिल्दा नेवरा शहर में उनका जोरदार स्वागत किया गया।
शाम 7 बजे रैली सिंधी कैंप तिल्दा पहुंची थी। गांधी चौक नेवरा में भी कार्यक्रम है जिसमें पहुंचने में रात हो जाएगी।

  इस अवसर पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल रमेश रिंकू अग्रवाल पूर्व पार्षद विकास कोटवानी, जीतू माधवानी , आदर्श अग्रवाल अंकित, अमिश अग्रवाल, पंकज यदु , सुरेश वर्मा , सतीश निषाद , दीनू साहू, सौरभ जैन, जयेश पैकरा, गौरव अग्रवाल, धर्मेंद्र डहरिया, राम पंजवानी , राजेश सेतपाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज निषाद , ग्रामीण अध्यक्ष नरसिंह वर्मा , पवन अग्रवाल , रवि सेन देवव्रत शर्मा, शंकर वर्मा , अनिल शर्मा, दिलीप वर्मा, रितेश वाधवा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व उनके समर्थक उपस्थित हुए।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3