व्हालीबॉल की बालिकाओं ने गोल्ड मेडल
जीतकर किया विजय अभियान का आगाज
दल्ली राजहरा । डीएव्ही नेशनल स्पोर्टस क्लस्टर लेवल 2025 का आयोजन 6 अगस्त 2025 को मोनेट रायपुर में संपन्न हुआ। जिसमें अंडर 17 व्हॉलीबॉल बालिका राजहरा की टीम ने डीएव्ही अंतागढ़ को 16 प्वाइंट से हराकर गोल्डमेडल हासिल करते हुए राज्यस्तरीय खेल स्पर्धा में अपनी टीम का स्थान सुनिश्चित किया।
सभी विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय के प्राचार्य श्री जी व्ही. राजशेखर राव ने आज प्रातः प्रार्थना सभा में सम्मानित किया। साथ ही अपने संक्षिप्त संबोधन में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विजेता प्रतिभागी बधाई के पात्र है। यह सफलता बच्चों के अथक मेहनत का नतीजा है। इसे आगे भी बरकरार रखेंगे। उन्होंने आगे बताया कि डीएव्ही स्पोर्टस मीट प्रतिवर्ष क्लस्टर लेवल से प्रारंभ होता है, जो कि नेशनल लेवल तक जाता है। जिसमें राजहरा के बच्चों ने जीत के साथ आगाज किया है। अंडर 17 व्हालीबॉल बालिका टीम अपने कप्तान ओजल दुबे के नेतृत्व में गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं अंडर-14 फुटबॉल स्पर्धा में राजहरा की टीम ने अपने कप्तान पुलकित चन्द्राकर के नेतृत्व में मोनेट डीए. व्ही रायपुर को 4-0 से पटकनी देकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। वहीं अंडर 19 व्हॉलीबॉल बालक की टीम अपने कैप्टन श्रेयांश सिंह की लीडरशिप में रनरअप रहते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया। इसी तरह से डीएव्ही राजहरा की अंडर 19 बालिका व्हालीबॉल टीम, अंडर-19 कि बालक फुटबॉल टीम, अंडर-14 व्हॉलीबॉल बालिका अंडर 14 व्हॉलीबॉल बालक की टीम ने सीधे-सीधे राज्यस्तरीय खेल स्पर्धा के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया। सभी प्रकार के खेलों की तैयारियां विद्यालय के प्राचार्य श्री जी व्ही. राजशेखर राव के निर्देशन एवं विद्यालय के खेल शिक्षक द्वय श्री ए. के. सिंग एवं श्रीमती पुर्णिमा दुबे के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। बच्चों के एस्कार्ट टीचर के रूप में शिक्षक श्री अजय थावरे, श्री धरिश दुबे, श्रीमती पूर्णिमा दुबे एवं श्रीमती कविता एस. कुमार उपस्थित रहे।