*विधायक सावित्री मनोज मंडावी जी के बढ़ते जनाधार को* *देखकर घबरा गई बीजेपी सुनाराम तेता*
*30 अगस्त 2025* भानुप्रतापपुर :- श्री नरोत्तम चौहान बीजेपी नेता के द्वारा विधायक ऊपर आरोप लगाया उसके पर खंडन करते हुए अध्यक्ष जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर सुनाराम तेता जी ने कहा कि जब बीजेपी के सरकार आई तब से ,किसान, मजदूर, व्यापारी, आदिवासी , पिछड़ा वर्ग,लोग परेशान हैं। स्वास्थ्य सुविधा, नहीं मिल रहा है।किसानों को उर्वरक खाद्य यूरिया,पोटाश,डीएपी, के दर अनावश्यक वृद्धि कर किसानों को लूट रही है। 10 हजार स्कूलों को बंद कर ग्रामीण इलाकों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को शिक्षा वंचित करना चाहतीं, अभी भी स्कूलों में शिक्षक नहीं सरकार कोई ध्यान नहीं दे रहा है। स्वास्थ्य क्षेत्र में बुरा हाल है। कोरर, भानुप्रतापपुर का स्वस्थ्य सुविधा भगवान भरोसे है। चल रहा है।ना डाक्टर ना दवाईयां व्यवस्था ना साफ़ सफाई की व्यवस्था ।क्षेत्र में माननीय सावित्री मनोज मंडावी जी विधानसभा बजट सत्र में कई बार बात रखी ना मंत्री सुने मुख्यमंत्री, बीजेपी के मुख्यमंत्री विदेश दौरे से फुरसत नहीं। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जहां भी स्वस्थ्य, शिक्षा, पेयजल, किसान, मजदूर, बात होगी वहां हमेशा उनके साथ खड़ी दिखाई देगी। सावित्री मनोज मंडावी जी सबसे साथ सबके विकास साथ खड़े दिखाई देती है। बीजेपी के छुटभैय्ए नेता। जनता को गुमराह कर ध्यान भटकाने करना बंद करें। अपना राजनीतिक रोटी सेंकने या चमकने कुछ भी उलूल जुलल बातें करना बंद करें। सरकार आपकी है। कहा गया सुशासन । बात बड़ी बड़ी करने नहीं होगी विकास करके दिखाओ।