*जीएसटी दर में कमी से अर्थव्यवस्था को मिलेगा नया जोश: डॉ. प्रतीक उमरे*
दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन भाजपा नेता डॉ. प्रतीक उमरे ने केंद्र सरकार के जीएसटी दर को मौजूदा 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने के प्रस्ताव की सराहना की है।उन्होंने कहा कि यह कदम आम उपभोक्ताओं,व्यापारियों और समग्र अर्थव्यवस्था के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव साबित होगा,जो मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने,उपभोग को बढ़ावा देने और आर्थिक विकास को गति प्रदान करेगा।डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा की केंद्र सरकार का यह जीएसटी सुधार प्रस्ताव जिसमें 12% और 28% स्लैब्स को हटाकर मुख्य रूप से 5% और 18% की दरें रखने का विचार है,एक दूरदर्शी कदम है। इससे 28% वाली श्रेणी में आने वाली 90% से अधिक वस्तुओं और सेवाओं को 18% की दर में स्थानांतरित किया जाएगा,जिससे छोटी कारें, दो-पहिया वाहन, एयर कंडीशनर, टेलीविजन जैसे रोजमर्रा के उत्पाद सस्ते हो जाएंगे।यह न केवल दिवाली जैसे त्योहारों से पहले उपभोक्ताओं को राहत देगा बल्कि बाजार में मांग बढ़ाकर रोजगार सृजन को भी प्रोत्साहित करेगा।इस बदलाव से मुद्रास्फीति पर अंकुश लगेगा क्योंकि आवश्यक वस्तुओं जैसे घी, जूते-चप्पल आदि को 5% की कम दर में स्थानांतरित किया जा सकता है।छोटे और मध्यम उद्यमियों के लिए जीएसटी अनुपालन आसान होगा,जिससे व्यापारिक गतिविधियां बढ़ेंगी और जीडीपी विकास दर में 1-2% की वृद्धि संभव है।विशेष रूप से ऑटोमोबाइल सेक्टर में जहां छोटी कारों पर कर 28% से घटकर 18% हो जाएगा।डॉ. प्रतीक उमरे ने इस प्रस्ताव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सुधारों की श्रृंखला का हिस्सा बताते हुए कहा कि इससे 'आत्मनिर्भर भारत' की दिशा में एक मजबूत कदम उठेगा।यह सुधार आम आदमी की जेब को हल्का करेगा और अर्थव्यवस्था को गति देगा जिससे बेरोजगारी कम होगी और निवेश आकर्षित होगा।
भवदीय
डॉ. प्रतीक उमरे
पूर्व एल्डरमैन
नगर निगम दुर्ग।